
1- गम तो इतने हैं की हिसाब लगा दूँ तो दुनिया खरीद लूँ, फ़र्क़ बस इतना सा है के मुझे मुस्कराहट पसंद है।

2- मैं लिखता हों दुख भुलाने के लिए पर लिखने बैठते ही दर्द याद आ जाता है।

3- बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बात जब बातों का मतलब समझने की आए तब किसी को कुछ समझ नहीं आता।

4- मुझे समझने वाला कोई नहीं इस दुनिया में, पर मुझे गलत समझने वाले भरे पड़े हैं इस दुनिया में।

5- कभी-कभी ज़िन्दगी इतनी ख़त्म लगने लगती है की इसे फिर से शुरू करने का दिल करता है।

6- फ़र्क़ है मुझमे और बाकियों में दूसरों को खुश रहना आता है पर मुझे खुश रखना आता है।

7- बहुत मिल जाएंगे जो गम बेचते है पर खुशियां इस ज़ालिम ज़माने में काफी कम बेचते हैं।

8- अब आंसू नहीं आँखों से मेरे ख़्वाबों का खून बहता है।

9- पढ़ो जो अलफ़ाज़ मेरे तो समझ जाओगे की मैं कलम से नहीं दिल से लिखता हूँ।

10- ये ज़िन्दगी मेरी मुझे गले तो नहीं लगाती पर गले ज़रूर पड़ जाती है।

11- घर बनाया था सुकून से बैठने के लिए घर की ज़रूरतों ने भटका हुआ मुसाफिर बना दिया।

12- ये जो मुझे ज़िन्दगी मिली है दुआ करता हूँ की ज़िन्दगी से फिर ना मिलूं।

13- बेहिसाब नग्मे है दबे अंदर पर अपनी जुबां को उन्हें मैं गाने नहीं देता, लाखों अश्क़ है मेरी आँखों के अंदर पर मैं उन्हें बहार आने नहीं देता।

14- जख्म देने वालों की तादाद इतनी बढ़ गई है की ज़ख्मों पर लगने वाली दवा भी कम पड़ गई है।

15- लगता है एक दिन ज़िन्दगी खुद मर जाएगी मुझ पर तरस खाकर।
16- हर कोई हस कर चला जाता है मेरे हाल पर सच कहूँ खुदा तूने मेरी ज़िन्दगी को मज़ाक बना रखा है।
17- मेरे अपनों से ज्यादा मेरे हाल के बारे में तो गैर पूछ लिया करते हैं।
18- दुःख कभी बता लार नहीं आता पर अपना कौन है और पराया कौन ये बता कर जाता है।
19- बातों को समझने वाले कम मिलते है बातें बनाने वाला ज्यादा मिलते हैं।

20- उसकी जुबां को हर कोई गन्दा ही कहता है जो झूठे इल्ज़ामों की कभी सफाई नहीं देते।
इन्हे भी पढ़े:-
- 46+ emotional pain quotes in hindi with images
- one sided love quotes in hindi
- 50+ emotional dosti quotes
21- मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा बातें बनाने वाले भी वही हैं जो मेरे खिलाफ बातें बनाते थे।
22- एक बात थी जब बिना बात भी हंसी आती थी अब हर बात पर ही रोना आता है।
23- आ ज़िन्दगी आज एक आखिरी फैसला कर लें या तू मुझे जीने दे या फिर मैं तुझे ख़त्म कर देता हूँ।
24- आज मुझे कोई याद नहीं करता पर आज भी मुझे सबकी याद आती है।

25- कभी हम पर ध्यान तक ना देने वाले भी आज कहते हैं तुम कितने बदल गए हो।
26- जिस दिल में तुम रहा करते थे उस दिल में अब बस दर्द रहता है।
27- प्यार की भूख अब मर चुकी है लोगों में, अब बस लोगों में जिस्म की भूंख बाकी है।
28- दर्द से मेरी ऐसी वफ़ा हो गई है की बेअसर अब सारी दवा हो गई है।
29- इश्क़ नहीं वो सौदा था साहब मेरी ज़िन्दगी में मेरा अब कुछ बाकी नहीं है।

30- सच कहूँ तो उस दिन से मुझसे कुछ काम ना हुआ जिस दिन से मेरे दिल का तुझसे सामना हुआ।
31- मैं तुझे भुलाने की जब बेवजह कोशिश करता हूँ किसी वजह से तू फिर मुझे याद आ जाती है।
32- मैं नहीं जानता दर्द की कीमत को मेरे अपनों ने मुझे वो तोहफे में दिया है।
33- याद उन्ही को करो जो तुम्हे याद रखते हों और प्यार उन्ही से करों जो प्यार संभालने की औकाद रखते हों।
34- इतने तो मैंने लोगों को नहीं देखा जितने लोगों की मैंने औकाद देख ली।

35- रात भर मैं तेरी याद में रोता रहा अपनी ज़िन्दगी का क़ीमती वक़्त बस तेरी यादों में ही खोता रहा।
36- फिर से अपनी ज़िन्दगी को अब खफा नहीं करूंगा, खुदा कसम अब एक और दफा वफ़ा नहीं करूंगा।
37- तुझसे मोहोब्बत करता था सिर्फ इसी वजह से तुझसे बदला लेने की बजाय खुद को बदल लेना मैंने ज्यादा बेहतर समझा।
38- उसे जाने की जल्दी थी सो आँखों ही आँखों में उसे वहां तक छोड़ आया जहा तक आँखे जा सकती थी।
39- मैंने पूरी ज़िन्दगी अपनी उसके पीछे बितायी थी पर फिर भी वो मुझे छोड़कर ज़िन्दगी में आगे बढ़ गई।

40- महफ़िल में सबके सामने झूठी हंसी हस कर दिल हर रात को अकेले में रोता है।
इन्हे भी पढ़े:-
41- दिल का अब किसी से सौदा नहीं करूंगा पिछली बार की दिल्लगी काफी महंगी पड़ी मुझे।
42- मेरा नाम भी मेरे अपनों को तब याद आता है जब उन्हें कोई काम याद आता है।
43- सारी उम्र बस मैं कोशिश ही करता रहा कभी तुझे पाने की कोशिश तो कभी तुझे भुलाने की कोशिश।
44- तुम्हारे धोका देने पर हम निराश नहीं उसकी वजह ये नहीं की तुम मेरे अपने नहीं हो वजह ये है की तुम ऐसा करने वाले पहले नहीं हो।

45- दर्द कम नहीं हो गया अब सहने की आदत हो गई है, ठीक नहीं हो गया मैं बस ठीक हूँ कहने की आदत हो गई है।
46- जाओ देख आओ दूसरों के दिल में कितनी जगह है मेरा दिल तुम्हारे लिए हमेशा खाली रहेगा।
47- ज़रा संभल कर चलना परायों के साथ में तुम्हारे अपनों ने तुम्हारे लिए आगे कोई जाल बिछाया होगा।
48- मैं अगर अपने अपनों को पराया कह दूँ तो कुछ गलत तो नहीं होगा, आखिर उन्हें अपना कह देने से उनका बर्ताव मेरे साथ कुछ अलग तो नहीं होगा।
49- ज़िन्दगी ज़रा तेज़ चल अब और मुझसे इस जहान में रुका नहीं जाता।
50- बिना बात के ही मुझे तेरी याद आए जा रही है मैं कुछ नहीं खाना चाहता पर तेरी याद मुझे दिन ब दिन खाए जा रही है।
51- धोका खा जाते है लोग मेरी झूठी शान देख कर घबरा जाएंगे मेरे शरीर पर ज़ख्मों के निशाँ देखकर।
52- जो सोचते हैं की मेरी ज़िन्दगी काफी सही है मेरे दोस्त यकीन मानों तुम काफी गलत सोच रहे हो।
53- आँख मूँद कर जिन पर भी विशवास किया मैंने उन सभी ने वक़्त आने पर मेरी आँखे खोल दी।
54- सम्मान जिनका भी मैंने बाइज़्ज़त किया उन्ही लोगों ने सरेआम मुझे बेइज़्ज़त किया।

55- तजुर्बा जो एक बार मुझसे मिलेगा मेरे पास इतना तजुर्बा है की तजुर्बे को भी तजुर्बा सीखा दूंगा।
56- जिस दिन मैं इश्क़ में नाकाम हो गया उस दिन से मैं किसी काम का ना रहा।
57- तुझसे बार-बार मोहोब्बत करना मुझे एक दिन बर्बाद कर के ही छोड़ेगा।
58- दर्द देने के लिए तो ये ज़िन्दगी आती है मौत का आना तो आराम का आना होता है।
59- रोज़ यही सोचकर मैं वक़्त और ज़िन्दगी को बर्बाद करता रहता हूँ की तू आज भी मेरे बारे में जरूर सोचती होगी।
60- ये समाज कुछ कहने से पहले सोचता ही नहीं तो ये किसी के बारे में अच्छा क्या सोचेगा।
इन्हे भी पढ़े:-
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.