रिश्ते बनाने नहीं निभाने मुश्किल होते है पर अगर रिश्ता एक तरफ़ा हो तो, जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं एक तरफ़ा प्यार one Sided Love Quotes in Hindi की। आप यहाँ है इसका मतलब तो यही है की आपको भी एक तरफा प्यार का दर्द झेलना पड़ा है। तो आइए दोस्तों इन खूबसूरत एकतरफा प्यार कोट्स को पढ़ अपने दिल को तसल्ली देते हैं।

1- एक तरफ़ा मोहोब्बत ही सच होती है बाकी सब तो बस एक दिखावा है और कुछ नहीं।

2- जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

3- सच्चाई की सच्ची मिसाल होती है एक तरफ़ा मोहोब्बत।

4- तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं, तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।

5- तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।

6- अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी, हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।

7- वो हमारी गली आए ना आए हम उनकी गली जाते रहेंगे, वो हमे चाहे ना चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।

8- थोड़ा मलाल आता है खुद पर की तू मेरे साथ नहीं किसी और के साथ खुश है पर फिर हम यही देख कर खुश हो जाते हैं की तू खुश है।

9- तेरी याद जब भी आती है हमे रुला कर जाती है।

10- तुझे किसी और के साथ देख जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर ख़ुशी भी होती है मुझे।

11- तू मेरा ना हुआ तो क्या हुआ मैं तो कब से तेरी हो चुकी हूँ।

12- इस एक तरफ़ा प्यार की एक खासियत होती है इसमें हर तरफ बस प्यार ही प्यार होता है।

13- माना तेरे दिल में मैं जगह ना बना सका, पर याद रखना तू मेरे दिल में और याद में हमेशा रहेगी।

14- ये एक तरफ़ा मोहोब्बत सबसे ख़ास है तुझे चाहने का ये हक़ सिर्फ मेरे पास है।

15- जानता हूँ मैं की मैं नफरत हूँ तेरी, पर शायद तू नहीं जानती की तू हसरत है मेरी।
इनको भी जरूर पढ़े :-
- 251+ Deep Heart Touching Quotes In Hindi For Your Inner Feeling
- 100+ sad quotes in hindi
- heart touching quotes in english

16- एक तरफ़ा मोहोब्बत इकलौती ऐसी सजा है जिसे आशिक़ नाम का मुजरिम हस्ते हस्ते क़ुबूल कर लेता है।

17- एक तरफ़ा प्यार की राह पर चल रहा आशिक़ किसी और के पास नहीं जाता क्यूंकि उसका रास्ता जो एकतरफा होता है।

18- दुःख की बात है की उसे मुझसे मोहोब्बत नहीं है, पर ख़ुशी की बात है की मुझे सिर्फ उससे मोहोब्बत है।

19- कैसे कर दूँ ये दिल किसी और के नाम पर, इन दिल की दीवारों पर तो बस नाम उसी का है।

20- तुझे किसी से भी मोहोब्बत हो मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता, क्यूंकि मेरी ये मोहोब्बत तो सिर्फ तुझसे है।
21- तुझे चाहने वाले तुझे नहीं तेरे जिस्म को चाहते हैं, तू हमे देख तू हमे नहीं चाहती फिर भी हम तुझे चाहते हैं।
22- तुम सबसे बात करने के चक्कर में हमसे बात नहीं करती और हम तुम्हारे चक्कर में किसी और से बात करना नहीं चाहते।
23- कुछ बातें तो मिलती ही है तुम्हारी और हमारी, तुम हमारी एक बात नहीं सुन सकती और हम तुम्हारे बारे में एक बात नहीं सुन सकते।
24- तेरे ख़्वाब में होगा कोई और मेरे ख्वाबो में तो तू सिर्फ मेरी है।

25- तेरा साथ मिले ना मिले तेरी चाहत अब मेरे जीने आ आसरा बन गई है।
26- हम हमसफ़र ना बन सके तो क्या हुआ हम ज़िन्दगी का ये सफर तेरी याद के साथ ही काट लेंगे।
27- मोहोब्बत तुझसे हुई है तो बस अब तुझसे ही रहेगी, ना तेरे सिवाय कोई और ना ही तेरे बाद कोई और।
28- तुझे भले ही मुझसे ज़िन्दगी भर प्यार नहीं होगा पर पूरी ज़िन्दगी भर तू ही मेरा प्यार रहेगा।
29- देख वैसे तो मैं तुझे काफी चाहता हूँ पर फिर भी तेरे दिल में अगर जगह ना बना सकूं तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।
इनको भी जरूर पढ़े :-

30- कैसे कह दूँ की ये रिश्ता अधूरा रह गया मैंने मेरी तरफ से तो कोई कसर छोड़ी ही नहीं।
Ek Tarfa Pyaar Quotes
31- शायद मेरा चेहरा गन्दा है इसलिए वो मुझे नहीं अपना सका वरना मोहोब्बत तो मैंने उसे बहुत साफ़ दिल से की थी।
32- तुझसे चाहे जितना मर्ज़ी दूर मैं हो जाऊंगा, पर मैं फिर भी तुझ को ही चाहूंगा।
33- तू मुझे मिले ना मिले मैं तो हमेशा तेरी ही धुन में खोया रहूंगा।
34- इतने ख़याल तो हमे खुदा के नहीं आते, जितना ख़याल हमे खुदा कसम तेरे आते हैं।

35- तेरे ना मिलने की वजह से रिश्ता ये पूरा नहीं होता, फिर भी तेरे लिए प्यार मेरा अधूरा नहीं होता।
36- मुझ पर ये शक तू बेफिज़ूल मत करना, बेहिसाब करता हूँ प्यार मैं तुझसे इसे नापने की भूल मत करना।
37- मेरे दोस्त बोलते रहते है तुझसे अपना प्यार का इज़हार करने को पर कहीं तू सुन ना पाए इस डर से मैं तुझे कुछ बोल नहीं पाता।
38- एक तरफ़ा प्यार के बारे में बस सुना था मैंने तेरे प्यार में मैंने इसे महसूस भी कर लिया।
39- एक तरफ़ा प्यार की ख़ूबसूरती यही तो है की मुझे तेरे आने की उम्मीद लगी रहेगी पर तेरे जाने का डर नहीं होगा।

40- तेरा साथ नसीब में नहीं है तो खुदा से तेरी खुशियां मांग कर ही खुश हो लेता हूँ।
41- मेरी हर धड़कन से अनबन है वो अपना काम तो करती नहीं बस तेरा नाम लेती रहती है।
Sad One Sided Love Quotes in Hindi
1- नाखुश नहीं हूँ नाराज़ हूँ खुद से ये सोच कर की तू बस मेरी सोच में आ सकती है ज़िन्दगी में नहीं।
2- हद पार कर दी थी मैंने चाहत की पर फिर भी तू मेरी औकाद से बाहर ही रहा।
3- मुझे मेरी मोहोब्बत मिल गई है पर मुझे मेरी मोहोब्बत से आज तक मोहोब्बत नहीं मिली।
4- कुछ नहीं बस तक़दीर से तेरा साथ माँगा था मैंने, अब सोचता हूँ क्यों ही माँगा था मैंने।
5- जब मिले थे पहली दफा तब कभी नहीं सोचा था हम कभी मिल ना सकेंगे।
इनको भी जरूर पढ़े :-
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.