60+ Best One Sided Love Quotes in Hindi

You are currently viewing 60+ Best One Sided Love Quotes in Hindi

रिश्ते बनाने नहीं निभाने मुश्किल होते है पर अगर रिश्ता एक तरफ़ा हो तो, जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं एक तरफ़ा प्यार one Sided Love Quotes in Hindi की। आप यहाँ है इसका मतलब तो यही है की आपको भी एक तरफा प्यार का दर्द झेलना पड़ा है। तो आइए दोस्तों इन खूबसूरत एकतरफा प्यार कोट्स को पढ़ अपने दिल को तसल्ली देते हैं।

one sided love quotes in hindi
one sided love quotes in hindi

1- एक तरफ़ा मोहोब्बत ही सच होती है बाकी सब तो बस एक दिखावा है और कुछ नहीं।

one sided love quotes in hindi

2- जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

one side love quotes in hindi

3- सच्चाई की सच्ची मिसाल होती है एक तरफ़ा मोहोब्बत।

pain one sided love quotes in hindi

4- तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं, तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।

pain one sided love quotes in hindi
pain one sided love quotes in hindi

5- तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।

quotes on one sided love in hindi

6- अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी, हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।

quotes on one sided love in hindi

7- वो हमारी गली आए ना आए हम उनकी गली जाते रहेंगे, वो हमे चाहे ना चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।

best one sided love quotes in hindi

8- थोड़ा मलाल आता है खुद पर की तू मेरे साथ नहीं किसी और के साथ खुश है पर फिर हम यही देख कर खुश हो जाते हैं की तू खुश है।

best one sided love quotes in hindi
best one sided love quotes in hindi

9- तेरी याद जब भी आती है हमे रुला कर जाती है।

one sided love quotes for her in hindi
one sided love quotes for her in hindi

10- तुझे किसी और के साथ देख जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर ख़ुशी भी होती है मुझे।

one sided love quotes for her in hindi

11- तू मेरा ना हुआ तो क्या हुआ मैं तो कब से तेरी हो चुकी हूँ।

one sided love status in hindi
one sided love status in hindi

12- इस एक तरफ़ा प्यार की एक खासियत होती है इसमें हर तरफ बस प्यार ही प्यार होता है।

one sided love status in hindi

13- माना तेरे दिल में मैं जगह ना बना सका, पर याद रखना तू मेरे दिल में और याद में हमेशा रहेगी।

one sided love status for whatsapp in hindi

14- ये एक तरफ़ा मोहोब्बत सबसे ख़ास है तुझे चाहने का ये हक़ सिर्फ मेरे पास है।

one sided love status for whatsapp in hindi
one sided love status for whatsapp in hindi

15- जानता हूँ मैं की मैं नफरत हूँ तेरी, पर शायद तू नहीं जानती की तू हसरत है मेरी।

इनको भी जरूर पढ़े :-

Sad One Sided Love Quotes in Hindi
Sad One Sided Love Quotes in Hindi

16- एक तरफ़ा मोहोब्बत इकलौती ऐसी सजा है जिसे आशिक़ नाम का मुजरिम हस्ते हस्ते क़ुबूल कर लेता है।

Sad One Sided Love Quotes in Hindi

17- एक तरफ़ा प्यार की राह पर चल रहा आशिक़ किसी और के पास नहीं जाता क्यूंकि उसका रास्ता जो एकतरफा होता है।

एकतरफा प्यार स्टेटस
एकतरफा प्यार स्टेटस

18- दुःख की बात है की उसे मुझसे मोहोब्बत नहीं है, पर ख़ुशी की बात है की मुझे सिर्फ उससे मोहोब्बत है।

एकतरफा प्यार स्टेटस

19- कैसे कर दूँ ये दिल किसी और के नाम पर, इन दिल की दीवारों पर तो बस नाम उसी का है।

प्यार पर quotes

20- तुझे किसी से भी मोहोब्बत हो मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता, क्यूंकि मेरी ये मोहोब्बत तो सिर्फ तुझसे है।

21- तुझे चाहने वाले तुझे नहीं तेरे जिस्म को चाहते हैं, तू हमे देख तू हमे नहीं चाहती फिर भी हम तुझे चाहते हैं।

22- तुम सबसे बात करने के चक्कर में हमसे बात नहीं करती और हम तुम्हारे चक्कर में किसी और से बात करना नहीं चाहते।

23- कुछ बातें तो मिलती ही है तुम्हारी और हमारी, तुम हमारी एक बात नहीं सुन सकती और हम तुम्हारे बारे में एक बात नहीं सुन सकते।

24- तेरे ख़्वाब में होगा कोई और मेरे ख्वाबो में तो तू सिर्फ मेरी है।

लव सुविचार

25- तेरा साथ मिले ना मिले तेरी चाहत अब मेरे जीने आ आसरा बन गई है।

26- हम हमसफ़र ना बन सके तो क्या हुआ हम ज़िन्दगी का ये सफर तेरी याद के साथ ही काट लेंगे।

27- मोहोब्बत तुझसे हुई है तो बस अब तुझसे ही रहेगी, ना तेरे सिवाय कोई और ना ही तेरे बाद कोई और।

28- तुझे भले ही मुझसे ज़िन्दगी भर प्यार नहीं होगा पर पूरी ज़िन्दगी भर तू ही मेरा प्यार रहेगा।

29- देख वैसे तो मैं तुझे काफी चाहता हूँ पर फिर भी तेरे दिल में अगर जगह ना बना सकूं तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।

इनको भी जरूर पढ़े :-

प्यार पर quotes

30- कैसे कह दूँ की ये रिश्ता अधूरा रह गया मैंने मेरी तरफ से तो कोई कसर छोड़ी ही नहीं।

Ek Tarfa Pyaar Quotes

31- शायद मेरा चेहरा गन्दा है इसलिए वो मुझे नहीं अपना सका वरना मोहोब्बत तो मैंने उसे बहुत साफ़ दिल से की थी।

32- तुझसे चाहे जितना मर्ज़ी दूर मैं हो जाऊंगा, पर मैं फिर भी तुझ को ही चाहूंगा।

33- तू मुझे मिले ना मिले मैं तो हमेशा तेरी ही धुन में खोया रहूंगा।

34- इतने ख़याल तो हमे खुदा के नहीं आते, जितना ख़याल हमे खुदा कसम तेरे आते हैं।

ek tarfa pyar quotes in hindi
ek tarfa pyar quotes in hindi

35- तेरे ना मिलने की वजह से रिश्ता ये पूरा नहीं होता, फिर भी तेरे लिए प्यार मेरा अधूरा नहीं होता।

36- मुझ पर ये शक तू बेफिज़ूल मत करना, बेहिसाब करता हूँ प्यार मैं तुझसे इसे नापने की भूल मत करना।

37- मेरे दोस्त बोलते रहते है तुझसे अपना प्यार का इज़हार करने को पर कहीं तू सुन ना पाए इस डर से मैं तुझे कुछ बोल नहीं पाता।

38- एक तरफ़ा प्यार के बारे में बस सुना था मैंने तेरे प्यार में मैंने इसे महसूस भी कर लिया।

39- एक तरफ़ा प्यार की ख़ूबसूरती यही तो है की मुझे तेरे आने की उम्मीद लगी रहेगी पर तेरे जाने का डर नहीं होगा।

ek tarfa pyar ka dard
one sided love quotes in hindi

40- तेरा साथ नसीब में नहीं है तो खुदा से तेरी खुशियां मांग कर ही खुश हो लेता हूँ।

41- मेरी हर धड़कन से अनबन है वो अपना काम तो करती नहीं बस तेरा नाम लेती रहती है।

Sad One Sided Love Quotes in Hindi

1- नाखुश नहीं हूँ नाराज़ हूँ खुद से ये सोच कर की तू बस मेरी सोच में आ सकती है ज़िन्दगी में नहीं।

2- हद पार कर दी थी मैंने चाहत की पर फिर भी तू मेरी औकाद से बाहर ही रहा।

3- मुझे मेरी मोहोब्बत मिल गई है पर मुझे मेरी मोहोब्बत से आज तक मोहोब्बत नहीं मिली।

4- कुछ नहीं बस तक़दीर से तेरा साथ माँगा था मैंने, अब सोचता हूँ क्यों ही माँगा था मैंने।

5- जब मिले थे पहली दफा तब कभी नहीं सोचा था हम कभी मिल ना सकेंगे।

इनको भी जरूर पढ़े :-

एकतरफा प्यार स्टेटस

1- काश उन्हें भी हमारी महोब्बत का अहसास हो जाये, काश वो हमेशा के लिए हमारी हो जाये।

2- बड़ी शिद्दत से चाहते है हम तुमको, अपना हमसफ़र बनाना चाहते है हम तुमको।

3- पता नहीं इस एकतरफा महोब्बत में अब हम और कितना तड़पेंगे, ना जाने इस दिल को अब हम और कितना रुलायेंगे।

4- चाहे वक्त कितना भी बदल जाये पर ये वादा है मेरा तुझसे की मेरी एक तरफ़ा महोब्बत तेरे लिए कभी नहीं बदलेगी।

5- उस दिन मेरे इस दिल को सबसे ज्यादा दुख हुआ था, जब उसने मेरे महोब्बत को ठुकराया था।

6- काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाये, उसे भी मुझसे प्यार हो जाये।

7- कोई धोकेबाज़ी या फरेब नहीं छुपा होता है, ये एक तरफ़ा महोब्बत हैं साहब यहां बस आशिको का दिल टूटता रहता है।

8- अजीब है ना एक तरफ़ा मुहब्बत उसको चाहना है जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते।

9- माना तेरे दिल में मेरे लिए प्यार नहीं है, पर इतना याद रखियो मेरे दिल में तेरे लिए प्यार था, प्यार है और हमेशा रहेगा।

10- कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता तो तू खुद ही बता की तुझे मैं कैसे भूल जाऊ।

11- इस दिल को अब तेरी आदत लग चुकी है, तुझे एक भी दिन नहीं देखता तो तो मनो इसकी जान सी निकल जाती है।

12- हम आज भी तुझसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले तुझे खुद से ज्यादा करते थे।

13- अगर कभी रोना आये तो call जरुर कर लेना हँसाने का तो पता नहीं पर तेरे साथ जरुर रहूँगा।

14- इस दुनियाँ में कुछ ऐसे आशिक़ है जो किसी से बेइंतहा महोब्बत तो करते है पर बदले में सिर्फ दर्द ही लेते है।

15- बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो , उनसे हम किसी चीज़ की उम्मीद भी क्या करें।

इनको भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply