
1- चाहे वक्त कितना भी बदल जाये पर हम इस वक्त के साथ कभी नहीं बदलेंगे।

2- खुसनसीब हूँ की माँ का प्यार और बाप का साया अभी तक मेरे साथ हैं।

3- पैसो का शौख नहीं बस इज्जतदार जिंदगी जीने का शौख पालते हैं हम।

4- हमसे उलझने से पहले 100 बार सोच लेना क्योंकि हमसे जो उलझता हैं वो फिर समशान घाट ही मिलता हैं।

5- अकड़ तो हमारी इतनी हैं की इसको तोड़ने के लिए किसी के बाप की भी बसकी नहीं हैं।
Instagram Captions For boys in Hindi

6- उलझनों में केवल वही लोग फसकर रह जाते हैं, जो इनसे बाहर निकलने का मार्ग नहीं ढूंढ पाते हैं।

7- मुझे अपनी जिंदगी में इतना बड़ा आदमी बनना हैं, की जो भी मुझसे जलता हैं उसे और भी ज्यादा जलाना हैं।

8- अपना अंदाज़ कुछ इस तरह का रखो की तुम्हे जो भी देखे बस तुम्हारा ही fan हो जाये।

9- Hero वाली Style और गुंडों वाली हरकत अक्सर हम वक़्त आने पर दिखाते है।

10- बेटा अपनी ये अकड़ किसी और को दिखाइयो क्योंकि हम इंसान को तोड़ने से पहले उसकी अकड़ तोड़ते हैं।
11- हम दर्द देना नहीं, बस दर्द में साथ निभाना जानते हैं।
12- केवल बड़ी-बड़ी बाते करने से कुछ नहीं होगा साहब, अगर सफलता पाना चाहते हो तो बोलने से ज्यादा करने पर ध्यान दो।
13- हम डराना नहीं बस दहशत फैलाना जानते हैं।
14- अपनी जिंदगी का बस एक ही उसूल हैं जो प्यार करे उसे बेहिसाब प्यार दो, और जो दगाबाजी करे उसे भगवान के पास पहुँचा दो।

15- खुद पर विश्वाश रखना मैंने सीख लिया हैं, इसलिए शायद अब लोगो से धोखा खाना मेरे लिए कम हो गया हैं।
Instagram Status in Hindi
16- जिंदगी में हर सुख मिलना तय हैं, अगर तुम्हारे अंदर हर सुख को प्राप्त करने का साहस हैं।
also read:-
17- मुझसे भिड़ना यानि अपनी मौत को न्यौता देना के सामान हैं मेरे दोस्त।
18- उतना ही बोलो जुबान से, जितना सुन सको फिर कान से।
19- हैसियत की बात मत करियो पगली, जब भी फ़ोन की battery low होती हैं तो उसे चार्ज करने की बजाय सीधा नया फ़ोन लेता हूँ।

20- मुझे धमकी देने की भूल गलती से भी मत करना क्योंकि जो इंसान मुझे धमकी देता हैं उसकी जिंदगी की वो फिर आखरी धमकी होती है।
21- मेरी खुदा से बस एक ही दरखास्त हैं की वो मुझे कभी भी हार ना मानने की हिम्मत देता रहे।
22- अपनी selfie में कुछ तो बात हैं जरूर हैं, जो भी देखता हैं उसे अपने phone में save जरूर कर लेता हैं।
23- देखना हैं तो मेरा style देख, attitude तो मेरा बचपन से ही high हैं।
24- तूने क्या सोचा था अगर तू मुझे छोड़कर चली जाएगी तो मैं अकेला पड़ जाऊंगा, अरे पगली तुझ जैसी ना हर रोज मेरी बाँहों में होती हैं।

25- हम तो पहल बहुत सरीफ थे जनाब, पर क्या करे इस दुनिया को सरीफ लोग पसंद ही नहीं।
Attitude Caption For Instagram in Hindi
26- लोग हमसे जल रहे है, लगता है इस शहर में भी अपना सिक्का चलने लगा है।
27- तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं।
28- सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी भी तारीफ़ कर ले लेकिन तेरा Boyfriend भी मेरे ही Status Copy करता है।
29- मटर पनीर समझ कर दोस्त बनाए थे, साले सब के सब टिंडे निकले।

30- मैं सीख नहीं पा रहा हूं, मीठे झूठ बोलने का हुनर इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये।
also read:-
- best sun pagli status in hindi
- best attitude quotes for girls in hindi
- best whatsapp attitude status for boys
31- स्टेटस कि जरूरत ही नही, हम भाइयो की DP देखकर ही लोगों का BP HIGH हो जाता है।
32- सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है और ना तो नास्तिक होता है बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है।
33- हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं, खौफ के लिए तो हमारी आँखे ही काफी है।
34- अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है।

35- हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए तो कयामत आ जाएगी।
36- मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना हे की तुम कौन सी धुन पर नाचोगी।
37- चर्चे उन्हीं के होते है, जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है।
38- एक सुकून कि तलास में न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली, और लोग कहते है हम बड़े हो गये हमने जिंदगी संभाल ली।
39- खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं।

40- अपने खिलाफ बातों को अक्सर मैं ख़ामोशी से सुनता हूँ, क्योकि जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा हैं।
Cool Captions For Instagram in Hindi
41- किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।
42- हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ, जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
43- दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को।
44- मैं वक्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ, दोस्त नहीं।

45- मेरे AttiTude पर मत जाना तुम्हारे समझ नही आयेगा, दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा।
46- जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है।
47- वो बोली तू सिर्फ मेरा है, मैं बोला चल तो फिर Registry दिखा अपनी।
48- जख़्म खरीद लाया हूँ इश्क-ए-बाजार से, दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये।
49- मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग, पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे।
50- ना pimple वाली के लिये ना dimple वाली के लिये, ये DP है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये।
also read:-
insta quotes in hindi
51- खुसनसीब तो हम बहुत है क्योंकि तुम जैसा प्यार करने वाला हमसफ़र जो मिला है।
52- बेटा सुन तुझ जैसो के लिए में अकेला ही काफी हूँ, तेरी अकड़ तोड़ने के लिए मैं हमेशा हाज़िर हूँ।
53- मुझे उन लोगो से बहुत नफरत है, जो पीठ पीछे भौकते हैं और सामने से चाटते हैं।
54- ये तो बस शुरुवात है आगे-आगे देखो इस दुनिया कैसे होगी हमारी जय जयकार हैं।
55- जिंदगी में अगर मुसीबते आये तो घबराना मत, डट करना सामना करना उनका जब तक वो वापस लौटकर ना चली जाये।
56- दोगले लोगो की यह खास बात जरूर होती हैं की वो सबकी चाटते फिरते है।
57- हम मारते कम घसीटते ज्यादा है, लोगो के जहन में हमारे नाम का खौफ आज भी बहुत ज्यादा है।
58- महोब्बत करना कोई जुर्म नहीं, लेकिन महोब्बत का झूठा फरेब रचना यह किसी जुर्म से कम नहीं।
59- cool रहने की आदत हमें बचपन से ही है क्योंकि हमें बचपन से ही fool बनने का शोख नहीं था।
60- attitude तो हमारा इतना high हैं की उसके आगे तो बुर्ज खलीफा भी fail हैं।
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.