
1. मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ क्योंकि मेरी जिंदगी ही तुम हो।

2. मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है क्योंकि मेरी जन्नत ही तुम हो।

3. प्यार वो नहीं है जो I Love You कहकर जताया जाता है, प्यार तो वो है जो बिना कहे ही समझ में आ जाता है।

4. दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, हैरान तो मेरी आखें है, जो तड़पती है तेरे दीदार को।

5. हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, और तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

6. जो शख्स हमेशा तुम्हारी खुशी चाहे उस शख्स का उदास होना तुम्हारे लिए फ़िक्र की बात होनी चाहिए।

7. क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे।

8. पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता और ना ही भुलाया जाता है।

9. जो तुम्हें तुम्हारी खुशी में याद आए समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो और जो तुम्हें तुम्हारे ग़म में याद आए समझो वह तुमसे महोब्बत करता है।

10. ये कैसी ख़्वाहिश है मेरी जो मिटती ही नहीं, जी भर के तुझे देख लिया है, फिर भी नजर मेरी हटती ही नहीं।
gf bf love status

11. यूँ तो मुझे आदत नहीं है हर किसी पर मर-मिटने की, पर तुझे देखकर मेरे दिल ने मुझे सोचने तक की भी मोहलत नहीं दी।

12. सिर्फ एक पल और ज़िंदगी पूरी, बस तू चाहिए ज़िंदगी में और कुछ भी नहीं जरूरी।

13. मैं कुछ खास तो नहीं हूँ इस दुनिया में, बस मेरे जैसे लोग कम है यहाँ।

14. ऐसे शख्स को कभी मत गवाना, जिसके दिल में तुम्हारे लिए, मोहब्बत, फिक्र और चाहत हो।

15. कहानी नहीं जिंदगी चाहिए, तुझ जैसा नहीं, मुझे तो तू ही चाहिए।
इन्हे भी पढ़े :-
16. मोहब्बत साथ हो ये जरूरी नहीं है, पर मोहब्बत जिंदगी भर हो ये बहुत जरूरी है।
17. प्यार वह शर्त है जिसमें दूसरे शक्श की ख़ुशी आपकी ख़ुशी के लिए जरूरी है।
18. जो दिल के खास होते हैं वो हर लम्हा आस-पास होते है।
19. सिर्फ एक बार आ जाओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने उसके बाद लौटने का इरादा मैं तुम पर छोड़ दूँगा।

20. काश तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाँ हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, पास से देखने का हक़ सिर्फ मुझे होता।
bf gf romantic status
21 जहाँ कहीं भी तुम मेरे साथ हो, बस वही मेरी पसंदीदा जगह है।
22 दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक इंसान हो लेकिन किसी एक इंसान के लिए तुम उसकी पूरी दुनिया हो।
23. जिसे मोहब्बत की जाए उससे मुकाबला नहीं किया जाता।
24. जो प्यार मौत का डर दूर करे वहीं सच्चा प्यार होता है और यह प्यार हमेशा के लिए रहता है।

25. हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है, वरना चाहने वाले तो हमारे भी बहुत हैं।
26. तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क ही नहीं सकता।
27. सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से, टूट कर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते।
28. तू ख्याल रखा कर अपना, क्योंकि तेरे जैसा कोई दूसरा नहीं है मेरे पास।
29. मैं सोचूं तो मेरा ख्याल हो तुम, मैं मांगू तो मेरी दुआ हो तुम।

30. नसीब-नसीब की बात होती है, कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है, कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।
इन्हे भी पढ़े :-
bf gf quotes in hindi
31 सच्चा प्यार उसे कहते हैं, जब दोनों ही एक-दूसरे को खोने से डरते हो।
32 सच्चा प्यार वह होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानते हुए भी, आपसे प्यार करता रहे।
33. प्रेम वो नहीं है जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दे, प्रेम तो वो है जो ग़लतियों को सुधार कर साथ दे।
34. जो इंसान प्रेम में निष्फल होता है वो जिंदगी में सफल जरूर होता है।

35. जरूरत नहीं, मेरी फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।
36. सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र है ‘शकन’ ही, तुम्हें कोई और देखे इसका किसी को हक़ नहीं।
37. मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए, ये तुझे क्या पता, जो कर दूँ बयान तो मुझे नींद से नफरत हो जाए।
38. बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का, और खुदा अगर हो सके तो मुझे कुछ पल के लिए हवा बना दे।
39. छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना, जिससे जितनी मोहब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा हमें।
40. सच्ची प्रेम कहानी कभी खत्म नहीं होती।
cute love status in Hindi for gf bf
41. जिसको तुमसे सच्ची मोहब्बत होगी वह तुम्हें फ़िजूल और ना-जायज़ कामों से रोकेगा।
42. यह इश्क है साहब, इसे अधूरा ही रखिये, अगर पूरा हो गया तो इसे भुला दिया जाएगा।
43. मैं अपनी जिंदगी गिरवी रख दूँगा, तू सिर्फ कीमत बता अपने मुस्कुराने की।
44. हम दुआ करते हैं, की जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो, वो लमहे कभी खत्म न हों।
45. हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे, एक शख्स की चाहत ने हमें पागल बना दिया।
46. यह जिंदगी तो पहले भी चल रही थी, मगर तेरे आने बाद से मैंने जीना भी शुरू कर दिया है।
47. लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती है, लेकिन मुझे तो एक इंसान से बार-बार होती है।
48. ताकत की जरूरत तब होती है, जब कुछ बुरा करना हो वरना अगर दुनिया में कुछ भी पाना हो, तो उसके लिए तो प्यार ही काफी है।
49. नाम तेरा कुछ ऐसे लिख चुका हूँ अपने वजूद पर, कि अगर तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो, भी दिल धडक जाता है।
50. मेरी चाहत मेरी राहत Just You, मेरा दिल मेरी जान Only For You
तो दोस्तों, ये था article gf bf status in hindi का हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article और इसमें दिए गए statuses पसंद आये होंगे और अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप निचे comment कर सकते हैं।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing