49+ Best Gf Bf Status in Hindi

You are currently viewing 49+ Best Gf Bf Status in Hindi
Gf Bf Status
Gf Bf Status

1. मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ क्योंकि मेरी जिंदगी ही तुम हो।

bf gf status

2. मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है क्योंकि मेरी जन्नत ही तुम हो।

Gf Bf Status in Hindi
Gf Bf Status in Hindi

3. प्यार वो नहीं है जो I Love You कहकर जताया जाता है, प्यार तो वो है जो बिना कहे ही समझ में आ जाता है।

gf bf love status

4. दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, हैरान तो मेरी आखें है, जो तड़पती है तेरे दीदार को।

gf and bf status

5. हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, और तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

hindi status bf gf

6. जो शख्स हमेशा तुम्हारी खुशी चाहे उस शख्स का उदास होना तुम्हारे लिए फ़िक्र की बात होनी चाहिए।

new bf status

7. क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे।

gf status
Gf Bf Status in Hindi

8. पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता और ना ही भुलाया जाता है।

girlfriend boyfriend status

 9. जो तुम्हें तुम्हारी खुशी में याद आए समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो और जो तुम्हें तुम्हारे ग़म में याद आए समझो वह तुमसे महोब्बत करता है।

whatsapp status for gf

10. ये कैसी ख़्वाहिश है मेरी जो मिटती ही नहीं, जी भर के तुझे देख लिया है, फिर भी नजर मेरी हटती ही नहीं।

gf bf love status

bf ke liye status

11. यूँ तो मुझे आदत नहीं है हर किसी पर मर-मिटने की, पर तुझे देखकर मेरे दिल ने मुझे सोचने तक की भी मोहलत नहीं दी।

gf bf love attitude status in hindi

12. सिर्फ एक पल और ज़िंदगी पूरी, बस तू चाहिए ज़िंदगी में और कुछ भी नहीं जरूरी।

beautiful status for gf
Gf Bf Status in Hindi

13. मैं कुछ खास तो नहीं हूँ इस दुनिया में, बस मेरे जैसे लोग कम है यहाँ।

Gf Bf Status in Hindi

14. ऐसे शख्स को कभी मत गवाना, जिसके दिल में तुम्हारे लिए, मोहब्बत, फिक्र और चाहत हो।

caring status for gf

15. कहानी नहीं जिंदगी चाहिए, तुझ जैसा नहीं, मुझे तो तू ही चाहिए।

इन्हे भी पढ़े :-

16. मोहब्बत साथ हो ये जरूरी नहीं है, पर मोहब्बत जिंदगी भर हो ये बहुत जरूरी है।

17. प्यार वह शर्त है जिसमें दूसरे शक्श की ख़ुशी आपकी ख़ुशी के लिए जरूरी है।

18. जो दिल के खास होते हैं वो हर लम्हा आस-पास होते है।

19. सिर्फ एक बार आ जाओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने उसके बाद लौटने का इरादा मैं तुम पर छोड़ दूँगा।

gf bf quotes in hindi

20. काश तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाँ हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, पास से देखने का हक़ सिर्फ मुझे होता।

bf gf romantic status

21 जहाँ कहीं भी तुम मेरे साथ हो, बस वही मेरी पसंदीदा जगह है।

22 दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक इंसान हो लेकिन किसी एक इंसान के लिए तुम उसकी पूरी दुनिया हो।

23. जिसे मोहब्बत की जाए उससे मुकाबला नहीं किया जाता।

24. जो प्यार मौत का डर दूर करे वहीं सच्चा प्यार होता है और यह प्यार हमेशा के लिए रहता है।

happy status for gf
Gf Bf Status

25. हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है, वरना चाहने वाले तो हमारे भी बहुत हैं।

26. तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क ही नहीं सकता।

27. सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से, टूट कर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते।

28. तू ख्याल रखा कर अपना, क्योंकि तेरे जैसा कोई दूसरा नहीं है मेरे पास।

29. मैं सोचूं तो मेरा ख्याल हो तुम, मैं मांगू तो मेरी दुआ हो तुम।

love status for bf in hindi

30. नसीब-नसीब की बात होती है, कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है, कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।

इन्हे भी पढ़े :-

bf gf quotes in hindi

31 सच्चा प्यार उसे कहते हैं, जब दोनों ही एक-दूसरे को खोने से डरते हो।

32 सच्चा प्यार वह होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानते हुए भी, आपसे प्यार करता रहे।

33. प्रेम वो नहीं है जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दे, प्रेम तो वो है जो ग़लतियों को सुधार कर साथ दे।

34. जो इंसान प्रेम में निष्फल होता है वो जिंदगी में सफल जरूर होता है।

gf ke liye status

35. जरूरत नहीं, मेरी फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

36. सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र है ‘शकन’ ही, तुम्हें कोई और देखे इसका किसी को हक़ नहीं।

37. मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए, ये तुझे क्या पता, जो कर दूँ बयान तो मुझे नींद से नफरत हो जाए।

38. बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का, और खुदा अगर हो सके तो मुझे कुछ पल के लिए हवा बना दे।

39. छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना, जिससे जितनी मोहब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा हमें।

40. सच्ची प्रेम कहानी कभी खत्म नहीं होती।

cute love status in Hindi for gf bf

41. जिसको तुमसे सच्ची मोहब्बत होगी वह तुम्हें फ़िजूल और ना-जायज़ कामों से रोकेगा।

42. यह इश्क है साहब, इसे अधूरा ही रखिये, अगर पूरा हो गया तो इसे भुला दिया जाएगा।

43. मैं अपनी जिंदगी गिरवी रख दूँगा, तू सिर्फ कीमत बता अपने मुस्कुराने की।

44. हम दुआ करते हैं, की जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो, वो लमहे कभी खत्म न हों।

45. हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे, एक शख्स की चाहत ने हमें पागल बना दिया।

46. यह जिंदगी तो पहले भी चल रही थी, मगर तेरे आने बाद से मैंने जीना भी शुरू कर दिया है।

47. लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती है, लेकिन मुझे तो एक इंसान से बार-बार होती है।

48. ताकत की जरूरत तब होती है, जब कुछ बुरा करना हो वरना अगर दुनिया में कुछ भी पाना हो, तो उसके लिए तो प्यार ही काफी है।

49. नाम तेरा कुछ ऐसे लिख चुका हूँ अपने वजूद पर, कि अगर तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो, भी दिल धडक जाता है।

50. मेरी चाहत मेरी राहत Just You, मेरा दिल मेरी जान Only For You

तो दोस्तों, ये था article gf bf status in hindi का हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article और इसमें दिए गए statuses पसंद आये होंगे और अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप निचे comment कर सकते हैं।

Leave a Reply