
1- वखिफ तो रावण भी था अपने अंजाम से पर ज़िद तो अपने अंदाज़ में जीने की थी।

2- जो कहते रहते हैं मुझे देख लेंगे वो मुझसे इतना जलते हैं की मुझे देखना भी नहीं चाहते।

3- चाहे लग जाएं जितने मर्ज़ी घाव मेरे पांव में, फिर भी चाल ऐसी चलूँगा की जीत जाऊंगा हर दाव मैं।

4- जुबां ज़माने की तेज़ चलती होगी हम तो सारे ज़माने से तेज़ चलते हैं।

5- बदनामी के नाम से गुमनामी अच्छी है, बेईमानी के नाम से बेनामी अच्छी है।

6- हम मुँह पर बोलने का दम रखते हैं इसलिए लोग हमसे रिश्ता थोड़ा कम रखते हैं।

7- ये ज़िन्दगी एक दौड़ है जिसमे हम आगे चलते चले जाएंगे और हमसे पीछे रहने वाले हमसे जलते चले जाएंगे।

8- अकड़ने वालों के लिए मैं बस एक ही बात कहूंगा मुझसे बच कर रहना मैं अक्सर घमंड और कांच के glass तोड़ दिया करता हूँ।

9- मुझसे सब गन्दी जुबां कहते हैं क्यूंकि मेरी सफाई देने की आदत नहीं है।

10- देख लेना अपना नाम ऐसा बनाऊंगा की सारे काम मेरे नाम से ही हो जाएंगे।

11- कपड़े भले गंदे पहन लूँगा पर चरित्र मैं अपना साफ़ रखता हूँ।

12- पूरा करने के लिए अक्सर जेब में थोड़े ख़्वाब रखता हूँ, किसको क्या-क्या चुकाना है वो सारे हिसाब रखता हूँ।

13- जो पीछे छूट गए जो मेरे साथ चल पाए, मुझे चिंता होती है उनकी कहीं वो मुझसे जल-जल के ज्यादा ना जल जाए।

14- मुझे दबाना तो सारा ज़माना चाहता है, पर मैं भी बाज हूँ मुझे भी आसमान में उड़ना आता है।

15- हारने का तो सवाल ही नहीं हम बन्दे ही लाजवाब है।
lajawab fb status in hindi
16- जो चाहते है मुझे मिटटी में मिलाना देख लेना उनके हाथो में एक दिन धुल होगी।
17- मुझे में सारे बुरे ऐब है बस बचता हूँ घमंड से।
18- शेर ही रहूंगा चाहे घायल हो जाऊंगा तुमसे तो समझदार ही रहूंगा भले पागल हो जाऊंगा।
19- मुझसे आगे निकलना ख़्वाब है अब उनका जिन्हे कब का मैं पीछे छोड़ चूका हूँ।

20- तुमने गलती कर दी है मेरा साथ छोड़ कर देख लेना एक दिन मनाओगे तुम्ही सब मुझे हाथ जोड़ कर।
21- कुछ तालाब खुद को समंदर मान बैठे हैं, हारे हुए ये खिलाड़ी खुद को सिकंदर मान बैठे हैं।
22- जो कहते हैं की मेरा सफर आसान है ज़रा एक बार मेरे जूतों में चल कर तो देखे।
23- खौफ का मतलब उनसे पूछो जो मेरे आगे बिल्ली और मेरे पीछे शेर बनते हैं।
24- दोस्ती या दुश्मनी हमसे कोई भी रिश्ता जोड़ लो हम हर रिश्ता बड़ी शिद्दत से निभाते हैं।

25- मुझ पर खामखा ऊँगली मत उठाओ नहीं तो कहीं मेरा हाथ उठ गया तो तुम भी उठ जाओगे।
इन्हे भी पढ़े:-
- New Attitude fb captions in hindi
- New cool status in hindi for whatsapp and fb
- best quotes for boys in english
26- शराफत भी मैं तभी तक दिखाता हूँ जब तक सामने वाला अपनी औकात नहीं दिखा देता।
27- जो जीतना चाहते हैं मुझसे मैं अकसर उन्हें मात दिखा देता हूँ, जो ज्यादा उछलते हैं सामने मेरे मैं अक्सर उन्हें उनकी औकात दिखा देता हूँ।
28- कहीं मैं अपने हाथ से कुछ हादसा ना कर बैठूं, कहीं मैं अपने दुश्मनों को बर्बाद सा ना कर बैठूं।
29- मैं कुछ भी करू वो इतिहास बन जाता है, जो मुझसे भीड़ जाता है वो इतिहास बन जाता है।

30- मैं वो शहर हूँ बेटा जो तेरी पूरी बस्ती मिटा दूंगा, मैं वो शक्शियत हूँ बेटा जो तेरी पूरी हस्ती मिटा दूंगा।
fb status in hindi attitude
31- तेरे जैसे हज़ार झोपड़े उजाड़ दें हम वो तूफ़ान है, जो कह दे वो सच हो जाए हमारे पास वो जुबां है।
32- दुश्मनों की आँखे अक्सर झुक जाती है हमारे आने से कुछ ऐसी ही चकाचौंद हमारे atitude में है।
33- जुबां से जवाब तो कुत्ते भी दे देते हैं हम शेर हैं हम अपने अंजाम से जवाब देंगे।
34- नाम ऐसा हो की तुमसे कोई ऐंठ ना सके और जहाँ तुम खड़े हो जाओ वहां कोई बैठ ना सके।

35- कौन कैसा है सबसे वखिफ हूँ, तुम जैसे हज़ारों के लिए मैं अकेला ही काफी हूँ।
36- ज़माना गिराने की कोशिश करता रहा बस यही वजह रही की ज़माने में कोई मुझ सा उड़ ना सका।
37- इतना ऊंचा हमारे Attitude का कद रहता है की जो भी हमारे साथ रहता है हद में रहता है।
38- यूँ तो मैं सभी से मिलना जुलना इज़्ज़त से करता हूँ, दुश्मनी हो या दोस्ती मैं दोनों ही बड़ी शिद्दत से करता हूँ।
39- इतिहास रहा है जो भी मेरे खिलाफ हो जाता है उसका अस्तित्व साफ़ हो जाता है।

40- मेरे दुश्मन जब तक कायदे में रहेंगे तभी तक फायदे में रहेंगे।
41- मुझसे नफरत करने वालों एक बात हमेशा याद रखना जिस Race में तुम जी जान से दौड़ रहे हो उस Race को तो मैं चल कर जीत जाऊंगा।
42- हमारे अंदर कुछ बात तो है तभी तो हर जगह बस हमारी ही बात होती है।
43- मत आना सामने जब मेरे सर पर खून सवार होता है, मैं शेर हूँ जब दहाड़ता हूँ तो भेड़ों को बुखार होता है।
44- प्यार हम सिर्फ तभी तक दिखाते है जब तक सामने वाला अपनी छोटी औकात नहीं दिखाता।
45- जिस दिन ख़त्म मेरी शराफत हो जाएगी, मुझसे जलने वालों के लिए बड़ी आफत हो जाएगी।
new FB status in Hindi 2021
46- मेरे दुश्मन मुझे सबसे ज्यादा चाहते हैं क्यूंकि वो मेरे लिए जी रहे हैं।
47- मिज़ाज में थोड़ी सख्ती होना भी ज़रूरी है अगर समंदर खारा ना होता तो उसे सब पी जाते।
48- दुनिया के राग मैं नहीं गाता मैं तो बस अपनी धुन में चलना पसंद करता हूँ।
49- लोग सोचते रहते है की आखिर कैसे मैं इतना संभलना सीखा हूँ, वो जानते ही नहीं की मैं ठोकर खाकर ही चलना सीखा हूँ।
50- हम कहना भी जानते है और सहना भी जानते हैं, हम दोस्तों के साथ प्यार से रहना और दुश्मनों की ढंग से लेना भी जानते हैं।
इन्हे भी पढ़े:-
51- परख नहीं सकते तुम शख्सियत को मेरी, मैं उन्ही की कदर करता हूँ जो कदर जानते है मेरी।
52- उसूल मेरी ज़िन्दगी का एक ही है या तो बंदा साथ में रहेगा या फिर औकात में रहेगा।
53- कुछ हो हकीकत कुछ को ख़्वाब करना है अभी बहुत बाकी है जिनका हिसाब करना है।
54- मैं कोई मौसम नहीं हूँ जो बदल गया हूँ मैं तो ठोकर खाया हुआ इंसान हूँ इसलिए अब संभल गया हूँ।
55- जुबां मेरी ज़रा कड़वी है जनाब फायदा इसी में है की तुम मेरे अल्फ़ाज़ों का ज़ायका मत चखना।
56- पैसा हैसियत बदल सकता है औकात नहीं।
57- सच मैंने अपना हर एक ख़्वाब करना है जिन्हे शक है मुझ पर उन सबका हिसाब करना है।
58- समंदर को बेघर कर दे वो सुनामी हूँ मैं, इतिहास की शान बन जाए वो कहानी हूँ मैं।
59- शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी, बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
60- ये लोग जल-जलकर एक दिन खुद ही राख हो जाएंगे, हम कामियाब हो जाएंगे ये सारे ख़ाक हो जाएंगे।
trending fb status in hindi
61- हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं।
62- हमने भी अब ज़िन्दगी का उसूल बना लिया है अब हम बस उसे चाहेंगे जो हमे चाहता है।
63- अपने दुश्मनो को हम दिल से निकाल फेंकते हैं, वो जहाँ महफ़िल सजाते हैं उन्हें उनकी ही महफ़िल से निकाल फेंकते हैं।
64- मैं वो बादल हूँ जिस दिन दुश्मनों पर बरस जाऊंगा उन पर तरस नहीं खाऊंगा।
65- मैं नींद हूँ तू खामखा मेरा ख़्वाब मत बन जानता हूँ बर्बाद हो रहा हूँ मैं तू मुझे बताने वाला मेरा बाप मत बन।
66- मत केशिश करो हमारे जैसा बनने की शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते।
67- हम उन महफिलों में क़दम नहीं रखते जहाँ की तालियां हमसे रूठ जाती है।
68- हमारी तमीज तभी तक साथ रहती है जब तक सामने वाला बद्तमीज़ ना हो।
69- इतना तो लोग आग नहीं जलाते जितने आज कल हमसे जल रहे हैं।
70- हमारा तजुर्बा कहता है की अपने भी तभी याद करते है जब उन्हें कोई काम याद आता है।
इन्हे भी पढ़े:-
71- उत्तना ही बोलो जुबां से की जितना सुन सको अपने बारे में अपने कान से।
72- आज सोते वक़्त एक हसीं ख्बवाब ने पुछा मुझसे मुझे पूरा करोगे या फिर टूट जाऊं बाकियों की तरह।
73- पहले नहीं था मैं तना पत्थर दिल ये तो बेवफा दुनिया ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा।
74- ऐसा नहीं की अब कोई मेरे पास नहीं होता बस फ़र्क़ इतना है की अब मुझे किसी पर विशवास नहीं होता।
75- दुनिया इस दुनिया से वखिफ हो चुकी है सब जानते है की सब बेवफा है।
76- अगर सोना भी है तो आँखे खोल कर सोना जनाब यहाँ जनाजा निकालने वाले इलाज़ करने वालों से ज्यादा है।
77- किसी से उम्मीद पालने से बेहतर है कुत्ता पालना।
78- जिन्हे मेरे ख़्वाबों पर यकीन नहीं है एक दिन आएगा जब उन्हें यकीन नहीं होगा की मैंने अपने ख़्वाबों को सच कर दिया है।
79- नहीं चाहिए मुझे खैरात का साथ इस ज़िन्दगी के सफर में मैं अकेला ही ठीक हूँ।
80- समाज की कभी मत सुन्ना क्यूंकि समाज के पास बस जुबां होती है दिमाग नहीं।
fb killer status in hindi
81- हम वो बिगड़े शहज़ादे है जो सुधारने पर आते है तो भूत उतार देते हैं।
82- तुम अगर मेरे अपनों में शामिल नहीं हो तो समझ लेना तुम इतने काबिल नहीं हो।
83- वही करो जो सही लगे ज़िन्दगी आपकी है किसी के बाप की नहीं।
84- अपना तो सीधा सा उसूल है ज़िन्दगी का जिनके पास मेरे लिए वक़्त नहीं है उनका मेरे ऊपर कोई हक़ नहीं है।
85- मुझे अब किसी का डर नहीं है मुझे उसकी क़दर नहीं है जिसे मेरी क़दर नहीं है ।
86- गुरूर नहीं है मुझमे पर ज़िद्दी मैं बड़े कमाल का हूँ।
87- मैं बदला नहीं लेता बस बदल जाता हूँ।
88- हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
89- तेवर तो हमें भी दिखाने आते है पगली पर मम्मी ने मना किया है की मेरी बहु कभी रोनी नहीं चाहिए।
90- सुन पगली हमारे तेवर तेरे ज़ेवर से लाख गुना महंगे हैं।
91- सुन पगली ख़ूबसूरती तो तेरी बुढ़ापे में ढल जाएगी पर हमारे Atitude की कहानी हमेशा अमर रहेगी।
92- हम सिर्फ मुँह पर सच कहते हैं इसलिए सिर्फ गिने चुने लोग ही हैं जो हमारे संग रहते हैं।
93- सुन पगली तू अगर Hot है तो हम भी Cool है हम खामखा किसी पर चेप नहीं होते ये मेरा उसूल है।
94- हमारा अंदाज़ ही ऐसा है या तो प्यार करते है या फिर नफरत भी नहीं करते।
95- प्यार और उधार मांगों उसी से जो देदे ख़ुशी से।
96- लड़की दिल से अच्छी होनी चाहिए,अप्सरा तो पेन्सिल भी है।
97- पगली हमारा Attitude ही ऐसा है या तो गले लगते है या फिर मुँह भी नहीं लगते।
98- झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।
99- कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले, महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते हैं।
100- एक दौर होगा जब मेरे ही नाम का शोर होगा।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.