
1- अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसलिए मेरा भारत महान है।

2- जन्म लिया जिस मिटटी से उस मिटटी की रक्षा करने में अगर मिटटी में भी मिलना पड़े तो तैयार हूँ मैं।

3- देश से बड़ा कोई दूजा धर्म नहीं है, देश भक्ति से बड़ा दूजा कोई कर्म नहीं है।

4- नहीं जकड़ सकता भुजा को भारत माँ की ये भुजाएं सदैव आज़ाद रहेगी, भले हो जाए अंत दुनिया का भारत माँ आबाद रहेगी।

5- आज़ादी नहीं मिली थी खैरात में बलिदान देना पड़ा था कई वीर सपूतों को एक साथ में।
Desh bhakti status in hindi

6- इस दुनिया के बाद भी भारत आबाद रहेगा, भारत देश हमेशा आज़ाद रहेगा।

7- खून नहीं रगो में देशभक्ति बहती है, हर बूँद रक्त की भारत माता की जय कहती है।

8- फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के नहीं की जाती।

9- जब धर्म जाती की भेदभाव की बेड़ियाँ खुल जाएंगी, एक दिन फिर मेरी भारत माँ सोने की चिड़िया कहलाएगी।

10- कहानियां सुनी है शिवाजी महाराज की महारत की, वीरों को जन्म देती ये मिटटी ही खासियत है भारत माँ की।
11- मौत से मिलूंगा जाकर बड़ी राहत से मैं, अगर लिपट जाए मेरी चिता तिरंगे से मुस्कुरा कर शहीद हो जाऊंगा अपनी शाहदत पर मैं।
12- जिसके खून में देशभक्ति नहीं, वो पानी है कोई रक्त नहीं।
13- वो ज़िन्दगी क्या जिसमे देशभक्ति ना हो, वो चिता ही क्या जो तिरंगे से लिपटी ना हो।
Desh bhakti thoughts in hindi
14- जो हो सकता है हर वो चीज़ करेंगे देश के लिए, चाहे जान भी देनी पड़ जाये देश के लिए।

15- लौट ना सका वो घर को वापस वो कोई मुसाफिर नहीं मेरा एक फौजी भाई था।
16- मेरी कर्म भूमि है भारत मेरी धर्म भूमि है भारत मेरी ज़िन्दगी है मेरी मरण भूमि है भारत।
17- ये देश मेरा घर है आसमान मेरी छत है, ये खून मेरी देशभक्ति की स्याही है यहाँ की मिटटी मेरा खत है।
18- ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर, वतन ही मज़हब है वतन ही मक़सद है बस जियो वतन के नाम पर।
19- तुम मरते रहो Bollywood के Hero पर मैं तो मरता हूँ अपने देश पर और उसके सपूत वीरों पर।

20- वो हिन्दू नहीं सिख नहीं मुसलमानी नहीं, जो इस देश का होकर भी हिन्दुस्तानी नहीं।
21- कुछ तो बात है मेरे देश की मिटटी में साहेब सरहदें कूद के आते है यहाँ दफ़न होने के लिए।
22- जूनून देश भक्ति का कुछ इस तरह सवार है की देश की मिटटी के लिए हर शख्स यहाँ जान देने के लिए तैयार है।
23- वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम हो शामिल गुज़रते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से।
Desh bhakti lines
24- लाखों जवान शहीद हो जाते है यहाँ देश की हिफाज़त के लिए पर फिर भी यहाँ देश पर मर मिटने वालों की कभी कमी नहीं होगी।

25- मत मर मिटो फसाद और दंगे पर, मर मिटने का इतना ही शौक़ है तो मर मिट जाओ इस देश के तिरंगे पर।
26- ये देश झूठी ज़ुबानों का नहीं पक्के दीवानों का है, ये देश वीर जवानों का है ये देश अन्नदाता किसानों का है।
27- देश भक्ति के तराने गए, आओ स्वतंत्रता दिवस मनाएं।
28- धड़कता है दिल देश के लिए तो रुकेगा भी देश की खातिर ही, भड़कता है शोला आँखों में देश के लिए तो शहादत की चिता में जलेंगे भी देश की खातिर ही।
29- जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
30- भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
31- लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं, यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
32- है अमन की पहचान मेरा तिरंगा, ये है सारे जहाँ की शान मेरा तिरंगा।
33- फ़िदा वतन पे जो हो आदमी दिलेर है वो, जो यह नहीं हो महज़ हड्डियों का ढेर है वो।
34- मेरा एक ही धर्म है देश की सेवा करना।
35- एक बात कहना चाहता हूँ यहाँ सारे जहान से, बुझदिल नहीं सिर्फ वीर निकलते है मेरे हिन्दुस्तान से।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing