30 Beautiful Flower Shayari

You are currently viewing 30 Beautiful Flower Shayari
Flower shayari
Flower shayari

1- जैसे फूल बनाते हैं बगीचे को सबसे सुंदर, वैसे ही आप बनाती हमारी जिंदगी को सबसे सुंदर।

shayari on lotus flower in hindi

2- तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है, खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है।

Flower shayari in hindi
Flower shayari in hindi

3- तुझे दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता हूँ मैं, जिन-जिन राहो पर तू चलती हैं उन राहो पर फूलो की बौछार करवाना चाहता हूँ मैं।

flower status in hindi

4- अब आपकी तारीफ मे क्या ही बोले हम, गुलाब के फूल जैसी सुन्दर हैं आप बस यही कहना चाहते है हम।

love flower shayari
love flower shayari

5- मेरा दिल आपसे आज कुछ कहना चाहता हैं, यह आज आपको एक प्यारा सा गुलाब देकर अपने इश्क़ का इजहार करना चाहता है।

love flower shayari

phool aur shayari

6- फूलो की खुशबू तो आपके आगे कुछ भी नहीं, बार-बार बदन धोने पर भी आपकी खुश्बूं जाती ही नहीं।

flower shayari dp

7- आपकी जिंदगी में भी खुशियों के फूलो की बौछार हो, खुदा करे कभी भी आपकी जिंदगी में किसी चीज की कमी ना हो।

flower shayari dp

8- सोच रहे हैं की आज एक खूबसूरत सा गुलाब देकर कह ही देत है उनसे की हम आपको चाहते हैं अपने पूरे मन से।

short flower captions for instagram
Flower shayari in hindi

9- अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते। तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।

shayari on flowers in hindi

10- अभी-अभी जिसे में एक प्यारा सा फूल देकर आय हूँ, खुदा कसम उसे मैं अपनी जिंदगी मानता हूँ।

11- एक समय ऐसा जरूर आता हैं जब फूल तो फूल इंसान भी मुरझा जाते है।

12- सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था, वो जो दिल मिला किसी काम का न था, कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा, मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का ना था।

13- हमें कोई काटा चुभा ही नहीं होता, हमारा दिल अगर नाजुक फूल न होता।

14- फूलो में लगे काटे भी पकड़ने पर इतना दर्द नहीं देते जितना दर्द तेरी बेरुखी देती हैं।

shayari on phool ki khushboo

15- आज उन्हें एक प्यारा सा गुलाब देकर अपने इश्क़ का इज़हार करना चाहते हैं हम, सच में उन्हें हमेशा के लिए अपना बनाना चाहते हैं हम।

16- जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है, जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं।

17- अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।

18- फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो, मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो, ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे, अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो।

flower shayari status

19- आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

rose flower shayari in hindi
rose flower shayari in hindi
rose flower shayari in hindi
rose flower shayari in hindi

20- मोहब्बत की नजर से किसी और को देखा नहीं मैंने, सूख गया तेरा दिया हुआ गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।

21- रूठ जाए अगर किस्मत तो मनाकर देख लो फूल मेहनत के हथेली पर बनाकर देख लो

22- गुलाब हमेशा खिलते रहे जिंदगी की राह में हंसी यूह ही चमकती रहे आपकी निगाहों में ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको देता है हमारा दिल दुआ बार बार आपको।

23- तू जिसे इतनी हसीं चीज़ समझता है वो फूल सूख जाए तो निगाहों को बुरा लगता है।

24- तुम कितने भी फूलो की खुश्बुओं को अपने बदन में समा लो, पर हमारी खुश्बूं तो तुम्हारी संसो मैं है।

25- बन के गुलाब कांटे चुभा गया एक शख्स, हुआ चिराग तो घर ही जला गया एक शख्स, तमाम रंग मेरे और सारे ख्वाब मेरे, फ़साना था के अफसाना बना गया एक शख्स।

26- सालों बाद न जाने क्या समां होगा, हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

27- वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा, मसला फूल का है फूल किधर जाएगा।

28- गुलाब हमेशा खिलते रहे जिंदगी की राह में हंसी यु ही चमकती रहे आपकी निगाहों में ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको देता है हमारा दिल दुआ बार बार आपको।

29- फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे, तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है, कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है। – राहत इंदौरी

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply