
1- लोग आपकी औकात का अंदाजा आपकी बात से नहीं आपके व्यवहार से लगाते है I

2- बस वक्त बदलने की देर हैं और लोगो की असल औकात का अंदाज़ा आपको मालूम हो जायेगा।

3- औकात बड़ी दिखाओगे, तो आपको कभी सच्चे लोग नहीं मिलेंगे।

4- लोगो का काम सिर्फ बोलना हैं, मेहनत करके उनको अपनी हैसियत दिखाना यह तुम्हारा काम हैं।

5- कुछ लोग इस तरह के भी होते हैं की औकात बढ़ते ही अपनी जिंदगी में घमंड पाल लेते हैं।

6- अपनी औकात कुछ इस तरह बनाओ की सामने वाला बैठा व्यक्ति तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाने से पहले खुद की औकात पर जोर डाले।

7- अपने से छोटों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार बड़ी औकात वाले ही कर सकते है।

8- लोगो को निचा दिखाकर आप केवल अपनी छोटी औकात होना लोगो को बताते हैं।

9- अगर बड़ी औकात रखने का ख्वाब रखते हो तो मेहनत करने की आदत आज से ही डाल लो।

10- औकाद ऐसी बनाओ की कही भी जाओ तो काम आसानी से हो जाये।

11- दोस्त भी अपनी असल औकाद दिखाने लगते हैं, जब मुसीबत के बादल हमारे उप्पर मंडराने लगते हैं।

12- जिसके पास मुसीबतों का सामना करने का हुनर होता हैं, वही अपनी औकाद को बड़ा कर पाता हैं।

13- वक़्त-वक़्त की बात हैं आज तेरी औकाद मुझ से ज्यादा हैं कल मेरी औकाद तुझसे कही ज्यादा होगी।

14- जिंदगी की यही सच्चाई हैं की छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है, और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर अपनी औकात दिखा जाता है।

15- अपनी औकाद पर गुरुर करने वालो को जरा भी समय नहीं लगता सड़क पर आने में।
इन्हे भी पढ़े:-
16- किसी ख्वाब में इतनी औकात नहीं जिसे हम देखे और वो पूरा ना हो सके।
17- यह ज़माना केवल उसी की चापलूसी करता हैं जिसकी औकाद उससे कही ज्यादा होती हैं।
18- जिनको केवल अपने फायदे के लिए रिश्ते बनाना पसंद होता हैं, असल में उन्हें लोगो को अपनी छोटी औकाद दिखाने का मन होता हैं।
19- औकाद तो हमारी बहुत हैं, पर तुम जैसे लोगो को दिखाने के लिए हमारे पास वक्त नहीं हैं।

20- अगर दिल से किसी को चाहोगे तो सच बता रहा हूँ वही तुमको तुम्हारी औकाद दिखाकर चला जायेगा।
21- मुझसे इतना भी मत उलझों की मैं तुम्हे तुम्हारी असल औकाद दिखाने के लिए मजबूर हो जाऊ।
22- मेहनत इतनी करो की आने वाला कल तुम्हे खुशियों से भर दे, और औकाद इतनी बनाओ की यह ज़माना तुमसे फालतू बोलने की हिम्मत भी ना करे।
23- जितनी जल्दी हो सके अपनी औकाद बड़ा लो, क्यूंकि छोटी औकाद वालो को इस ज़माने में कोई भी नहीं पूछता।
24- इज्जत केवल उसी की सबसे ज्यादा होती हैं, जिसकी औकाद दूसरो के मुताबिक सबसे ज्यादा होती हैं।

25- आज नहीं तो कल मेरा भी दिन आएगा, मेरी औकाद देखकर यह ज़माना भी चौक जायेगा।
26- जिंदगी आसान लगने लगती हैं, जब अच्छी-खाशी औकाद बनने लगती हैं।
27- आजकल वो लोग भी मुझसे इतनी अकड़ में रहने लग गए हैं की जिनकी औकाद शुरू से ही मेरी बराबर नहीं थी।
28- अकड़ तोड़ना हमें बखूबी आता है, और लोगो को उनकी असल औकाद दिखाना यह हमें सबसे ज्यादा आता हैं।
29- आजकल के लोग दूसरो की मेहनत से बनी औकाद से भी जलते हैं।

30- रिश्ते केवल उन्ही से बनाओ जो रिश्ते निभाने की औकाद रखते हो।
31- आजकल लोग हाल-चाल पूछने के बहाने लोगो से उनकी औकाद पूछकर चले जाते हैं।
32- जिसने इंसानियत के नाते अपना हर फर्ज निभाया हो, उसकी औकाद का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल हैं।
33- यहा लोग तुमसे, तुमने कितनी मेहनत की हैं ये नहीं पूछना चाहते, बस तुम्हारी औकाद कितनी हैं यह जानना चाहते हैं।
34- औकाद से बढ़कर कुछ नहीं क्योंकि औकाद ही हैं जो तुम्हारी पहचान इस दुनिया से करवाती हैं।

35- जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती हैं, और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात आपको दिखाती हैं।
36- कुछ बनना ही हैं तो समंदर बनो, लोगो के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकाद नापते-नापते।
37- मुझसे मेरी औकाद पूछने से पहले खुद की औकात देख लेना, वरना पता चले की तुम इसे अपनी सबसे बड़ी भूल समझो।
38- अगर किसी को उसकी औकाद से ज्यादा चाहने लगोगे, तो उसके तेवर तुम जरा भी नहीं झेल पाओगे।
39- बुरा समय आते ही जो अपने बनने का ढोंग कर रहे होते हैं, उनकी असल औकाद सामने आ जाती हैं।
40- गिरना भी जरुरी है क्योंकि औकात का पता चलता है, और बढ़ते हैं जब हाथ उठाने के लिए तब अपनों का भी पता चलता है।
इन्हे भी पढ़े:-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.