
रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा।

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।

हम जरा खामोश क्या हुए नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे।

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है।
किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं |
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा |
चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया |
प्यारा-सा चेहरा, मीठी सी आवाज़ मासूम-सा दिल, स्वीट-सी मुस्कान perfect personality,, खुश मिजाज अंदाज़ ये तो हुई मेरी बात और बताओ कैसे हो आप।

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो।
रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही, फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं।
ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की, एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की।
मै सिर्फ 2 लोगो से ही प्यार करता हूँ 1 तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और 2 वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
लड़की ने कहा मुझे ऐसे ना देख मेरे भाई ने देख लिया तो तेरी आँखे नही रहेगी मैने कहा धीरे बोल पगली मेरे भाई ने सुन लिया तो तेरा भाई नही रहेगा।

कौन कहता है तेरी खूबसूरती में दम है अरे पगली दुनिया तुझे इसलिए देखती है, क्यूंकि तेरे आशिक हम हैं।
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।
जितना भी attitude दिखाना है दिखा लो, मेरा गुरूर तोड़ने के लिए तुम जैसे 365 भी कम है।
रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगा, उसे क्या पता इतने वक्त में तो मै 10 और पटा लूंगा।
Facebook मे जितनी लड़किया Attitude दिखाती है, उससे Beautiful तो गाँव में भैंस चराने जाती है
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है की जब हम बोलते है, तो बरस जाते है, और जब हम चुप रहते है, तो लोग तरस जाते है।
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है, अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
“बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।”
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,, नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में।
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा, वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है।
तू आज भी यही सोचता होगा कि मैं अकेली हूं, शायद तुम्हें मालूम नहीं की रानियां कभी अकेली नहीं होती।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing