Armaan Shayari

You are currently viewing Armaan Shayari

1- मेरे दिल के अरमान आशुओं में बह गए, तेरी बेरुखी के बाद हम जिंदगी को जीना छोड़ दिए।

2- अरमान कुछ ऐसे लिए जी रहे है हम जिंदगी में, लेकिन उन्हें पूरा करने से घबरा रहे है हम जिम्मेदारियों के चलते।

3- एक अरमान पूरा हुआ नहीं की मन में दूसरा पैदा हो गया, मेरी ये जिंदगी का कारवा अरमानो को पूरा करते रहने में ही बह गया।

4- मेरी जिंदगी का बस एक ही अरमान हैं तुझे पूरी उम्र भर के लिए अपना बनाना।

5- लोग जरा सी जिंदगी जीते हैं और उसमे अरमान बहुत रखते हैं, पर अफ़सोस अपना कोई भी एक अरमान पूरा नहीं कर पाते है।

6- हमारे दिल का सिर्फ एक ही अरमान हैं सुबह-शाम बस तुझे ही चाहते रहना इसका काम है।

7- मेरी जिंदगी का हर हसीं ख्वाब हो तुम, मेरे दिल का पहला अरमान हो तुम, अगर हमसे कभी कभी कोई भूल चूक हो जाए तो बता देना क्योंकि मेरा पूरा जहान हो तुम।

8- अगर कोई अरमान अधूरा रह गया हो तो बता देना, पूरी जी जान लगा देंगे हम तुम्हारे उस अरमान को पूरा करने में।

9- अब कोई भी अरमान रखना छोड़ दिया हैं हमने जिंदगी में, क्योंकि एक भी अरमान का पूरा ना मुमकिन सा हो गया मेरी जिंदगी में।

10- जब भी किसी शक्श का कोई अरमान टूटता है तब उस शक्श का दिल बहुत परेशान होता है।

11- अरमान तो हमने अपनी जिंदगी में बहुत रखे पर उन अरमानो को हकीकत में बदलने के लिए हम कुछ भी ना कर सके।

12- काश हमारी जिंदगी में एक चमत्कार हो जाये तुझे पाने का अरमान मेरा पूरा हो जाये।

13- अपने अरमानो का बलिदान देना पढ़ता हैं जब कंधे पे जिम्मेदारियों का bojh aane lagta है।

14- अरमान रखो तो उन्हें पूरा करना भी सीखो, जिंदगी की इस race में वक्त के साथ-साथ चलना सीखो।

15- जब वक़्त बोलता है तो अरमानो से भरा घड़ा अपने आप ही टूट जाता है।

16- दिल के अरमान कुछ इस तरह बहे की ना हम इधर के रहे और ना ही उधर के रहे।

17- मुझे बस तुझे इतना बताना है की तुझे पाते है मेरे हर अरमानो का पूरा हो जाना है।

18- अरमानो का बक्शा इतना बड़ा होता है की पूरी उम्र भी कम पढ़ जाती हैं उसे भरते रहने में।

19- आज मेरे दिल में एक ख्याल आया, उस ख्याल में तुझे जिंदगी भर के लिए अपना हमसफ़र बनने का अरमान आया।

20- अब तो बस मौत के आने का ही अरमान लगाए बैठे है, जिंदगी से हम ना जाने कितना परेशा हुए बैठे है।

21- बड़ी शातिर तरह से उन्होंने हमें धोका दिया था लेकिन अब भी ये दिल उसे फिर से पाने के अरमान में बैठा है।

22- अगर हम तुम्हे पसंद नहीं तो सीधा-सीधा बता दो, हमारे अरमानो का यूह इस तरह मजाक तो माध उड़ाओ।

23- अगर सफलता के दरवाजे तक पहुंच नहीं पा रहे हो तो उदास मत होना, एक ना एक दिन जरूर पहुंच जाओगे बस वहा तक पहुंचने का अरमान अपने दिल से ख़त्म मत करना।

24- जब मेहनत करने का अरमान अपने अंदर जगाओगे तभी तो तुम सफलता के मार्ग पर चल पाओगे।

25- अरमानो से भरी जिंदगी में मुझे बस एक चीज चाहिए उसमे मुझे मरते दम तक अपने माता-पिता का साथ चाहिए।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply