आपके माता-पिता जो आपके जीवन के हर दिन को ख़ास बनाते आ रहे है क्या आपको नहीं लगता की आपको भी उनकी सालगिरा पर उनके इस दिन को बहुत ख़ास बना देना चाहिए। पेश है दोस्तों यह anniversary wishes for parents in Hindi जो आपके parents की सालगिरा को और भी खूबसूरत बना देगी।

1- इस सालगिरा पर आपके लिए बस इतनी दुआ है की आपका एक दूसरे से और हमसे रिश्ता ऐसे ही बना रहे।

2- वैसे तो आज तक आपने हमे सब कुछ दिया है पर आज आपको हमारी तरफ से शादी की सालगिरा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

3- ऊपर वाले से बस इतनी दुआ है की आपका हमारे सर पर हाथ और आपका साथ यूँ ही बना रहे।

4- मम्मी-पापा मुश्किलें चाहे जितनी आए आपका साथ और आपकी मुस्कराहट यूँ ही बनी रहे।

5- आप दोनों ही तो एक दूसरे के जीवन की सच्ची कमाई हो, आप दोनों को सालगिरा की ढेरो सारी बधाई हो।

6- आपकी इस सालगिरा पर ये प्रार्थना है ऊपर वाले से की हमारा प्यार और हमारा परिवार ऐसे ही बना रहे।

7- सात जन्मों के इस रिश्ते में एक और साल आया है खुशियां मानाने को Happy anniversary Mummy Papa

8- आप एक दूसरे से मिले फिर हम आपको मिले और आप हमे मिले और हम सबको खुशियां मिली।

9- आज के दिन आप मिल सके इसलिए तो आप हमे मिल सके तो हमारे लिए तो आप भी ख़ास हो और ये दिन भी। – Happy anniversary mom dad

10- सात रंगों से खूबसूरत ये सात जन्मों का रिश्ता यूँ ही बना रहे।

11- आप दोनों का प्यार और ये खूबसूरत रिश्ता यूँ ही बरकरार रहे सालगिरा की शुभकामनाएं।

12- आज का दिन ख़ास है कुछ खुशियां ढेर सारी पास है, बना रहे रिश्ता यूँ ही आपका ईश्वर से हमारी यही अरदास है।
इन्हे भी पढ़े:-

13- ये दिन मुबारक आपको ये हम हक़ से कहें हर साल कहें आप हस्ते रहे।

14- आज के दिन की एक दफा फिर से मुबारक, आप खुश रहे दिन भर साल भर और ज़िन्दगी भर इसलिए सालगिरा की आपको दिल से मुबारक़।

15- हर साल आती है ये सालगिरा बताने के लिए की आप एक दूसरे से और हम आपको कितना प्यार करते हैं ये जताने के लिए।
16- हर बार कहेंगे हर साल कहेंगे शादी मुबारक हज़ार बार कहेंगे।
17- जैसे-जैसे आपकी शादी की सालगिरा के साल बढ़ रहे है आप एक दूसरे के और नज़दीक बढ़ रहे हैं।
18- जश्न हर साल सालगिरा का यूँ ही मनता रहे आपका प्यार और चेहरे का नूर यूँ ही बढ़ता रहे।
19- आपकी इस सालगिरा पर ईश्वर से यही प्रार्थना है की आपके प्रेम में उन्नति हो, आपकी मुस्कराहट में उन्नति हो, आपकी मुसीबतों की उम्र घट कर शुन्य हो जाए और आपकी खुशियों में उन्नति हो जाए।

20- आपका साल, आपकी सालगिरा, आपका जीवन, और आपका आँगन खुशियों से भरा रहे।
21- इस सालगिरा ईश्वर करे की आप दोनों मिल कर जो भी कामना करें हैं वह पूर्ण हो।
22- आपका साथ यूँ ही बना रहे एक दूसरे के लिए प्यार का हर जज़्बात यूँ ही बना रहे, संकट रहे कोसो दूर आपसे और खुशियों का साथ आपके साथ हमेशा बना रहे।
23- आपकी जोड़ी ऐसी लगती है जैसे ईश्वर ने खुद फुर्सत में बैठ कर बनाई हो, आप दोनों को तहे दिल से शादी की सालगिरा की बधाई हो।
24- हर दुःख आपसे दूर रहे हर ख़ुशी आपको मिले, हर जुदाई आपसे दूर रहे बस एक दूसरे से आपको प्यार मिले।

25- ये प्यारा दिन आपके बीच प्यार बनाए रखे और आपके बीच से हर नफरत का बीज हटा दे। – Happy anniversary mummy papa
इन्हे भी पढ़े:-
26- इस सालगिरा पर बस हमारी तो इतनी ही दुआ है आपके लिए की हर गम आपसे जीवन से बेदखल हो जाए और सारे जहां की खुशिया आपकी ज़िन्दगी में दाखिल हो जाए।
27- बस असल प्यार रहे ज़िन्दगी में आपकी दूर आप से ये बनावट रहे, जुड़ा रहे ये रिश्ता आपका और जोड़ी आपकी सलामत रहे।
28- हमारे लिए आप ज़रूरी हो आपके लिए हम, अब खुशियां इतनी सारी है की नहीं कोई है गम।
29- बक्सा भरा रहे खुशियों से आपका दुखों का बक्सा हर वक़्त खाली हो, खुश रहे जीवन भर आप दोनों और बस आपके जीवन में खुशहाली हो।

30- बस बना रहे ऐसा ही साथ आपका जश्न में बीते हर सालगिरा आपकी हर साल आपका।
31- दिल खुश कर देता है मेरा बस साथ आपका, बस ऐसा ही बना रहे ईश्वर की कृपा से सात जन्मों तक साथ आपका।
32- मेहँदी की लाली की तरह गहरा और अटूट बना रहे ये बंधन आपका।
33- नौक-झोक और ये छोटी बहस तो चलती रहेगी अभी तो आपने एक जन्म भी पूरा नहीं किया है अभी तो प्यार भरी बातें सात जन्मों तक चलती रहेगी।
34- बंधन ये बना रहे प्यार आपके बीच बेपनाह रहे दिल और आँखे कभी न भर आए आपकी एक दूसरे के लिए आपके दिल में जगह हमेशा बनी रहे।

35- आपकी सालगिरा और आपके प्यार का कारवा यूँ ही चलता रहे।
36- जिस तरह जीवन ज़रूरी है, सांस ज़रूरी है उसी तरह आपका एक दूसरे का साथ ज़रूरी है।
37- अकेला फूल कभी इतना खूबसूरत नहीं लगता जितना फूलों का गुलदस्ता लगता है, उसी तरह आप अकेले में नहीं एक साथ ही खूबसूरत लगते हैं।
38- साथ आपका सात सुरों सा गहरा और मीठा है ईश्वर करे ये साथ ऐसे ही बना रहे।
39- मदद करने के लिए आपका एक दूसरे का हाथ ही काफी है, आप कमी पूरी कर देते एक दूसरे की सारी आपके लिए तो बस एक दूसरे का साथ ही काफी है।

40- इंसान को सात जन्मों और सोभाग्यों की ज़रुरत ना पड़े, अगर उनके जीवन में आप जैसा जीवनसाथी हो।
41- ईश्वर ने आप दोनों की ऐसी जोड़ी बनाई है की आप दोनों के बाद ईश्वर ने फिर ऐसी जोड़ी ही नहीं बनाई।
42- कहने वाले आपकी जोड़ी के बारे में कुछ बुरा कह नहीं पाते और देखने वाले आप दोनों की जोड़ी को देखे बिना रह नहीं पाते।
43- आप दोनों की प्रेम कहानी भी कहावत रहेगी आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहेगी।
44- आप दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे लगते हो, पर साथ में आपसे ज्यादा पूर्ण और सम्पूर्ण कोई और नहीं लगता।

45- ऐसा कोई दिन ना बीते जब आप नाखुश रहें आप जहाँ रहें साथ रहे खुश रहें।
46- आपकी जोड़ी में कुछ तो बात है जो कोई भी आपको हर बार देखता है सोचता है क्या बात है।
47- हर जन्म बस आपको हमारा और एक दूसरे का साथ मिले। – Happy anniversary mom dad
48- सागर समंदर सब छोटे से लगते हैं जब बात आपके रिश्ते की गहराइयो की आती है।
49- आप न होते तो हमारा और आपका जीवन ये बेरंग होता।
50- दुआ है आपका साथ बना रहे बादल और बारिश की तरह, ख़्वाब और ख्वाहिश की तरह, रास्ता और राही की तरह।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing