
1- जो फैसले शांति से ना बैठकर गुस्से में लोगे, सच में खुद को बर्बाद कर बैठोगे।

2- ना जाने क्यों वो हमसे गुस्सा हुए बैठे हैं, बात करना तो दूर की बात वो हमारी शक्ल तक देखना भी नहीं चाहते है।

3- जब-जब इंसान गुस्से में कोई कदम उठाता हैं बाद में फिर वो बहुत पछताता है।

4- ना जाने हर शक्श ऐसा ही क्यों करता है, जो उससे कमजोर होता हैं, वह उस पर ही वह सबसे ज्यादा गुस्सा करता है।

5- क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है, अगर वक्त रहते इसको काबू ना करा जाये, तो यह इंसान को बर्बाद कर बैठता है।

6- अगर आपके पास गुस्से पर लगाम लगाने का हुनर नहीं है, तो यकीन मानिये आपका जिंदगी में कामियाब होना नामुमकिन है।

7- अगर कोई गुस्सा करता है तो ये मत समझो कि वो आपसे नफरत करता है, क्योंकि गुस्सा सिर्फ वही करता है जो आपकी फिकर करता है।

8- जो शक्श समस्यां का हल ढूंढ़ना जानता है वह शक्श क्रोध करना नहीं जानता है।

9- अगर गुस्सा करना छोड़ दोगे तो जिंदगी भर सिर्फ खुशियों से ही मिलते रखोगे।

10- जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है, ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है।
11- कभी-कभी गुस्से में कोई शक्श कुछ ऐसे शब्द कह जाता हैं, जिससे सामने वाले को बहुत दुःख होता है।
12- कभी-कभी ऐसा होता है जो शक्श आपके दिल के सबसे करीब होता हैं, आपके एक गुस्से के कारण वह आपसे हमेशा के लिए दूर हो जाता है।
13- दिल में दबी हर बात का जिक्र मुँह से सामने आ जाता है, जब इंसान को सबसे ज्यादा गुस्सा आ जाता है।
14- जिसके मन में क्रोध की अग्नि पल रही होती हैं, उसके जीवन के विनाश की तारीक नजदीक आ रही होती है।

15- एक शक्श उसी व्यक्ति पर सबसे ज्यादा गुस्सा करता है, जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करता हैं।
इन्हे भी पढ़े :-
16- क्रोध इंसान का वो सबसे बड़ा अवगुण हैं जो उसे कमजोर और असफल बनाता है।
17- यदि गुस्से के समय आप धैर्य रखते है, तो आप वीरों जितना शौर्य रखते है।
18- जब व्यक्ति के पास समस्यां का हल नहीं होता, तब उसके पास गुस्सा करनी की बजाय और कुछ नहीं होता।
19- बने बनाये काम को बिगड़ने में देर नहीं लगती, जब इंसान की क्रोध की अग्नि बढ़ जाती है।

20- जिस रिश्ते में शक और गुस्सा बढ़ने लग जाता है, समझो उस रिश्ते का अंत अब बस नजदीक आने वाला होता हैं।
21- जो लोग सबसे ज्यादा गुस्सा करते है, उन लोगो से सब दूर रहना ही ज्यादा पसंद करते है।
22- अगर करना चाहते हो लोगो के दिलो में राज़ तो जरा गुस्से बना लेना तुम दूरी आज।
23- जो गुस्से में लाल होता है, बाद में उसे बड़ा मलाल होता है।
24- गुस्सैल व्यक्ति की एक खासियत होती हैं वह अपनों से भी उसी तरह का व्यव्हार करता हैं जिस तरह वह प्रायो से करता है।
25- अगर बिना सोचे समझे किसी कार्य की शुरुवात करोगे तो अंत में बस खुद पर गुस्सा ही करते रह जाओगे।
26- जो व्यक्ति कामियाबी के मार्ग पर चल रहा होता है, वह हमेशा क्रोध करने से दूर ही रहता है।
27- अपने जीवन में जितना तुम क्रोध करोगे, उतने ही कष्टों का भार से तुम दबते रहोगे।
28- क्रोध इंसान के मस्तिष्क में सिर्फ नकारात्मक विचारो का उदय करता है, और सकारात्मक विचारो को मस्तिष्क से दूर कर देता है।
29- जो शक्श घमंड और गुस्सा ज्यादा करता है, वह अक्सर लोगो की नजरो से नजरअंदाज होता है।
30- क्रोध में लिए गए निर्णेय अक्सर पछतावा ही महसूस करवाते हैं और कुछ नहीं।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing