Ahmiyat Shayari

You are currently viewing Ahmiyat Shayari
Ahmiyat Shayari
Ahmiyat Shayari in hindi

1- जिन्हे अपनों की अहमियत का पता होता है, वो हमेशा उनसे लड़ने से पहले लाख बार सोचते है।

value shayari

2- रिश्तो की अहमियत पैसो से कई ज्यादा होती है, जो इस बात को समझ जाता हैं उसकी जिंदगी सबसे खुशाल होती है।

value quotes in hindi

3- जो शक्श आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है उस शक्श की अहमियत अपने जिंदगी पर जरूर रखना।

अहमियत शायरी इन हिंदी

4- सच में ये दुनिया उसी शक्श को सबसे ज्यादा अहमियत देती है, जिस शक्श के जेब में पैसो की गड्डी होती है।

value nahi shayari

5- जिस रिश्ते में खुद की अहमियत बतानी पड़े, उस रिश्ते से दूर हो जाना ही बेहतर है।

6- अहमियत के काबिल वही शक्श बन पाता है, जिस शक्श के अंदर गुरुर नहीं होता है।

7- जिस जगह आपकी अहमियत ना समझी जाये, उस जगह से चलाए जाना ही सबसे सही विकल्प है।

8- हर चेहरे की अलग-अलग अहमियत हैं कोई उस चेहरे से नफरत करता हैं तो कोई उस चेहरे पर मरता है।

9- जिस सिर्फ पैसो से प्यार होता है उसे अहमियत से कोई लेना देना नहीं होता है।

ahmiyat par shayari

10- जो शक्श सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही आपको याद करता हैं इसका मतलबा साफ़ हैं की आप उसकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं रखते।

11- कभी-कभी ऐसा होता है जिस शक्श को हम अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत देते है वो ही हमें धोका दे जाता है।

12- जिस जगह इज्जत ही नहीं मिल रही उस जगह से अपने लिए अहमियत की क्या ही उम्मीद रखनी।

13- अहमियत के काबिल वही शक्श है जो बुरे वक़्त में ज्ञान नहीं साथ दे।

14- जो इंसान तुम्हारी मुस्कान की वजह है उस इंसान की अहमियत अपनी जिंदगी में बखूभी बनाये रखना।

ahmiyat shayari dp

15- जब अपनों से दूर जाया जाता है, तभी उनकी असल अहमियत का पता लग पाता है।

16- अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे, काँच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

17- जिन्दा जिस्म की कोई अहमियत नहीं… मजार बन जाने दो,मेले लगा करेंगे।

18- जहाँ आपकी अहमियत न हो वहाँ जाना बंद कर दें… फिर चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल।

19- कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है, जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है।

20- अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि जज्बात लिए फिरते है।

इन्हे भी पढ़े :-

21- आजकल अहमियत का पता तब चलता है, जब अपनों का लहजा वक्त के साथ बदलता है।

22- जरूरत पड़ने पर सिर्फ उनसे काम लेता है, गरीबों को जरूरत भर अहमियत कौन देता है।

23- खुद की नजरों में अपनी अहमियत घट जाती है, जब किसी को खुद से ज्यादा अहमियत दी जाती है।

24- अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती, तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती।

25- हर वक्त पैसे की अहमियत को समझना चाहिए, वरना बुरे वक्त में पैसा अपनी अहमियत समझा देता है।

Leave a Reply