50+ Sad aansu shayari

You are currently viewing 50+ Sad aansu shayari
aansu shayari
aansu shayari in hindi

1- जाने कितने छुपाए हुए गम है मेरे, दिल पत्थर आँखें नम है मेरी।

aankhon mein aansu shayari

2- आंसू बरसे जो बरसात के मौसम में, हमने बारिश बता कर बात को रफा-दफा कर दिया।

aansu shayari 2 lines

3- पलकें भीगी हुई मन उदास था, उस दिन सिर्फ तन्हाई का मंज़र मेरे पास था।

dard bhari aansu shayari
dard bhari aansu shayari

4- आंसू बता कर बहते नहीं वरना कोई पूछने पर भी ना जान पाता गम को हमारे।

aansu quotes in hindi

5- दिल से टूटे हुए लोग अक्सर दिल के अच्छे ही होते हैं, मुस्कुराहटें झूठी हो सकती है जनाब आंसू हमेशा सच्चे ही होते है।

दर्द के आंसू शायरी

6- उम्र के चलते हमे दिन और रात अकेले बिताने आ गए, झूठी मुस्कुराहटें दिखानी आ गई हमे आंसू छिपाने आ गए।

आंसू की कीमत शायरी

7- अजीब सी आदत है इन आँखों की ये रोती भी उन्ही के सामने है जो इन्हे रोता हुआ नहीं देखना चाहता।

aansu shayari in hindi pic

8- हँसा नहीं सकता तो कम से कम रुलाया ना कर, यूँ दूर चले जाने के लिए मेरे क़रीब तू आया ना कर।

aansu shayari in hindi for girlfriend

9- जानता नहीं था गहराई इस दिल की जानता नहीं था इतने दुःख इसके अंदर है, जानता नहीं था ये बस आँखें नहीं मेरी इनके अंदर भी एक समंदर है।

प्यार में आंसू शायरी

10- सोचकर बहुत सोचा की भूल जाएंगे उन्हें, सब भूलकर फिर उन्हें ही याद फ़रमाया गया।

11- मुझ पर ताने कसने वाले कम नहीं है, मुझे रुला कर मुझ पर हसने वाले कम नहीं है।

12- अब जो रोएंगे तो खून निकलेगा सनम, आंसू जो थे वो कब के बहा दिए हमने।

13- तेरी याद के गम में हमने सदियां बिताई है, हमने आंसू नहीं आंसुओं की नदिया बहाई है।

14- कुछ रिश्ते बाकी बस जज़्बात में ही रह जाते हैं, कुछ आंसू जगह नहीं ढूंढ पाते इसीलिए शायद आँख में ही रह जाते हैं।

प्यार में रोने वाली शायरी

15- तेरे कन्धों की गैर मौजूदगी में सनम हम दीवारों से लिपटकर रोया करते थे।

16- कितना सुकून मिलता है कोने में, कोई अड़चन नहीं है रोने में।

17- बस देर लगी किसी की जुबां से तेरा नाम कहने के लिए, बहाना मिल गया इन आंसुओं को बहने के लिए।

18- सोचता होगा ये दिल भी कोई एक रात में कितना रो सकता है, सोचती होंगी ये आँखें भी कोई एक रात में कितना रो सकता है।

19- फिसलने लगी पन्नों पर कलम जिधर गई, आंसुओं से मेरे पन्नों पर लिखी सारी शायरियां बिखर गई।

रुलाने वाली शायरी

20- वापसी का सफर अब नामुमकिन होगा, निकल चुके हैं हम आँख से आंसू की तरह।

इन्हे भी पढ़े :-

21- ये झूठी मुस्कुराहटें ये नमी आँखों की, एक ही बात ज़ाहिर करती है कहानी लाखों की।

22- आँखों में कुछ जाने पर आए आंसू झूठे होते हैं, मगर जब कोई आँखों के सामने से चला जाए तो आंसू कभी झूठे नहीं होते।

23- ना ये वक़्त ख़त्म हो रहा है ना ये आंसू सनम, देख तेरे जाने से क्या हो गया।

24- अगर आंसुओं के मोती की कुछ क़ीमत होती सनम, तो कल रात भीगा तकिया लाखों में बिकता।

aansu shayari in hindi for boyfriend
aansu shayari in hindi for boyfriend

25- यूँ ही खुद बी खुद बातों-बातों में आ गया, तेरा नाम लिया और एक आंसू आँखों में आ गया।

26- जैसे इंसान नाम खुदा का लेकर निकलते हैं घर से, ये आंसू आँख से तेरा नाम लेकर निकलते हैं।

27- आंसुओं से आँखें धुंदली हो राखी है, तेरे जाने के बाद ज़िन्दगी में कोहरा छा गया है।

28- लाख आंसू उसके सामने निकले, वो पत्थर दिल कतरा भर भी ना पिघले।

29- दिल पिघला तो पानी आँखों से निकला, मुस्कराहट चेहरे से गायब हुई और चैन रातों से निकला।

30- वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है, अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।

Sad tears shayari

31- पूछते हैं सब मिलकर तुझसे क्या मिलता है मुझे, जानते ही नहीं तू दिल की हक़ीम है और मर्ज़ दिल का है।

32- जी तो चाहता है मुस्कुराने का मगर ये दुखड़े कम ही नहीं होते।

33- अब मुझ से अच्छा भी कौन मिलेगा तुझे, तेरे इतना करने के बाद भी मैं क़िस्मत को बुरा कह रहा हूँ।

34- तुझे अपना मानेंगे फिर चाहे कहे ना कहे हम, हम तेरे रहेंगे फिर चाहे रहे ना रहे हम।

35- यादें दफ़न तेरी कर कई बार आया हूँ, मगर फिर ज़िंदा हो उठती है तेरे एक ज़िकर में सनम।

36- अश्क़ों से बहता भी तो नहीं, ये यादों का किला तेरा रेट का मकान भी तो नहीं।

37- तू करे मुझे तो बातें अच्छी ही निकलेगी, तू हाल पूछ तो सही तबियत मेरी अच्छी ही निकलेगी।

38- माना थोड़ा जज़्बाती हूँ मैं, मगर बर्बादियों का आदि हूँ मैं।

39- हम किसी को अपना कहते बेज़ुबान ना होते, जो अपना हमारे अनजान ना होते।

40- चाँद लोग हैं बस चाँद जैसे, एक तुम हो और एक खुद चाँद है।

41- सजा की खता पूछ रहा हूँ मैं, ज़िन्दगी से मौत का पता पूछ रहा हूँ मैं।

42- रात गहरी काली बिलकुल काजल हो गई है, तेरी याद में बहती रहती है आँखें बादल हो गई है।

43- तू नज़र ही नहीं आती अब, नज़र का काम मुझे नज़र ही नहीं आता अब।

44- साल बदला है हाल वही है, तू कब आएगी जुबां पर सवाल यही है।

45- आंसू की स्याही से लिखे कई नग्मे हैं, ज़िन्दगी ने मेरी मुझे दिए कई सदमे हैं।

46- दर्द बया कर सकूं ऐसे लफ्ज़ ढूंढ दे मेरे लिए, ज़िन्दगी मुझे तूने कुछ कहने लायक नहीं छोड़ा।

47- ईश्वर का ना रहा खुदा का ना रहा नबी का नहीं रहा, तूने क्या छोड़ा मुझे मैं कहीं का नहीं रहा।

48- जैसा पसंद है तुम्हे वैसा मिजाज़ इख़्तेयार कर रहा हूँ, लौट आना जब मर्ज़ी मैं इंतज़ार कर रहा हूँ।

49- आवाज़ तेरी यादों की कानों में गूँज रही है, मैं तेरी यादों से छुपता फिर रहा हूँ और वो हर पल मुझे ढूंढ रही है।

50- ज़ख्म दे जिसे वो चीख भी ना सके, सनम वो हुनर है तेरे पास हश्र करने का।

Leave a Reply