1 Line Shayari in Hindi

You are currently viewing 1 Line Shayari in Hindi
1 line shayari in hindi
1 line shayari in hindi

1- तुम में कुछ बात होगी तभी तो तुम्हारी बात होगी।

1 line shayari in hindi attitude

2- दिन भी उसी का एक दिन आता है जो दिन रात एक कर देते हैं।

1 line shayari in hindi on life

3- दुनिया जीतने की ख्वाहिश रखने वाले दुनिया की बातों पर ध्यान नहीं देते।

one line shayri in hindi

4- हमने मोहोब्बत करना कहीं नहीं छोड़ा और हमे मोहोब्बत ने कहीं का नहीं छोड़ा।

1 line love shayari in hindi

5- तेरे बाद मोहोब्बत को मैंने जब भी लिखा गुनाह लिखा।

6- जैसा दिखता है वैसा कुछ नहीं होता, हर मुस्कुराता चेहरा खुश नहीं होता।

7- दिल के कारखाने में मेरे कई उम्मीद कई वादे टूटे हुए मिलेंगे।

8- कई बार इज़्ज़त बचाने के लिए रिश्तों को तोड़ना पड़ता है।

9- उन्हें कोई नहीं पूछता जो सब बता देते हैं।

one line shayari on smile in hindi

10- जो मतलब के वक़्त ही नज़दीक आएं उनसे जनाब थोड़ा दूर होकर चलना।

11- हाज़िर जवाब होना भी बहुत ज़रूरी है वरना दुनिया बेज़ुबान समझ लेती है।

12- सीख लिया है अब तैरना, मैं पहले सा अब जज़्बातों में नहीं बहता।

13- कुछ लोगों को बात करने की ज़रुरत तब महसूस होती है जब उनकी ज़रुरत की बात होती है।

14- तुमने बात ना की हम बतला ना सके, तुम समझ ना सके हम समझा ना सके।

one line shayari alone

15- बस जाऊँगा इतनी दूर जाकर, पहुँच ना सकोगे मुझे तक चाहकर।

16- जो हमे मोहोब्बत दे सके वो शख्स ही नहीं बने, जो दर्द बयान कर सके वो लफ्ज़ ही नहीं बने।

17- याद रखना इतनी दूर वापस लौट कर जाने के लिए नहीं आए थे।

18- अजीब वस्तु विनिमय प्रणाली है प्यार के बदले नफरत मिलती है।

19- कभी आना मिलने मुझसे दोस्ती के नाते यूँ कब तक मतलब के बहानो से मिलते रहोगे।

20- लोग इस वजह से कई दफा हाल नहीं पूछते कहीं हाल सुनाने के बहाने मदद ना मांग ले।

इन्हे भी पढ़े :-

21- आँख बंद करते ही सो जाता हूँ मगर एक दिन हंस कर जागना चाहता हूँ।

22- ज़िन्दगी मेरी सर्दियों की सबह सी है, वक़्त हो गया मगर उजाला नहीं हुआ।

23- बोलती बंद नहीं हुई है मेरी अब बस बोलना बंद कर दिया है मैंने।

24- आसमान के दिखावे में ज़मीन मत दिलाना, अब मुझे अपनी बात पर यक़ीन मत दिलाना।

25-एक लाइन में बयां करूँ जो हाल मैं अपना तो इतना समझ लो बर्बाद हो गया हूँ।

26- जिस महफ़िल में सब तुम्हारे जाने का इंतज़ार कर रहे हों ऐसी महफ़िल में जाना बेकार है।

27- वहां कुछ बोलना बेकार है जहाँ सब बस अपनी सुना रहे हों।

28- हर रिश्ते में मुझे आज़माया गया है, मुझे समझा कम ज्यादा समझाया गया है।

29- leader बनना है तो निडर बनो।

30- हम उनके लिए जी रहे हैं जो हमारे मरने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply