
1- दुआ करते हैं हम रब से की इस होली आपके जीवन में खुशियां आये भर-भर के। – होली की हार्दिक शुभकामनाये

2- आया रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए रंग बिरंगे तो जिंदगी बेकार है. रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है। – होली की शुभकामनाये

3- वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार। – होली की शुभकामनाये

4- खुशियों से हो ना कोई दुरी रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी। – हैप्पी होली

5- रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बौछार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका परिवार, यही दुआ मांगी है भगवान से हमारी बार बार, दिल से होली मुबारक हो आपको बार-बार। – हैप्पी होली
होली बधाई संदेश

6- हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए आपकी खबर रखते हैं कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं।- हैप्पी होली

7- आज मुबारक, कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी इस होली में, होली का हर रंग मुबारक। – हैप्पी होली

8- गोकुल की खुशबु, मथुरा का हार, वृंदावन की महक, बरसाने की फुहार, राधा का भरोसा, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार। – हैप्पी होली

9- पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार। – होली की हार्दिक शुभकामनाये

10- गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आप को होली का त्यौहार हमने दिल से ये पैगाम भेजा है। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
11- रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लाल हम तो जाने बस खुशियों की होली राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
12- ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए शुभकामनाओं का रंग, हमने सबसे पहले भिजवाया ह। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
13- दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम है।
14- खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए दिन का उजाला शान बन के आए कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए। – होली की शुभकामनाये

15- पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी, चांदनी बोली खुशियों से भरे, आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली। – होली की शुभकामनाये
16- रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है। – होली की शुभकामनाये
17- रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो फिर देरी किस बात की करते हो यारो उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों। – होली की शुभकामनाये
होली wishes in hindi
18- सोचा किसी को याद करें अपने किसी ख़ास को याद करें किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें। – होली की शुभकामनाये
19- ऐसे मनाना होली का त्योहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार यह है मौका अपनों से गिले शिकवे मिटाने का तो अभी गुलाल लेकर, हो जाओ तैयार। – Happy Holi

20- मक्के की रोटी, नींबू का अचार सूरज की किरणें, खुशियों की बहार चांद की चांदनी, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्योहार। – Happy Holi
इन्हे भी पढ़े :-
- 29+ सुबह की शुभकामनाये संदेश
- festival quotes and status in hindi
- Dosti Sms In Hindi
- होली पर सुविचार
- होली पर अपने मित्र को शुभकामनाएं देते हुए संदेश
21- खा के गुजिया, पी के भंग लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग बजा के ढोलक और मृदंग आओ खेले होली हम एक-दूजे संग। – Happy Holi
22- हर रंग आप पर बरसे हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे इतना रंग जाओ आप रंगों से कि रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे। Happy Holi
23- कदम कदम पर खुशिया रहे गम से कभी ना हो सामना जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो मेरी तरफ से होली की शुभकामना। – Happy Holi
24- रंग बरसे, बहार बरसे, आपके जीवन में खुशियां के फूहार बरसे। – Happy Holi
25- मेरी और से आपको और आपके पूरे परिवार को होली की ढेरो शुभकामनाये।
26- देखो आ गया है ये पावन होली का त्यौहार, ऐसे घर में अकेले क्या बैठे हो चलो होली खेलने के लिए हो जाओ जल्दी से तैयार।
27- ईश्वर करे इस होली वो आपके जीवन में इतना खुशियां भरे की आपके सभी दुःख कुछ ही क्षणों में दूर हो जाये।
28- रंगों की ना होती कोई जात, वो तो लाते बस खुशियों की सौगात, हाथ से हाथ मिलाते चलो होली है होली, रंग लगाते चलो।
29- होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो।
30- खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग, सदा खुश रहें आप अपनों के संग। – आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें।
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
31- इस होली ईश्वर आपकी जिंदगी में इतने रंग भरे की आपके सर गम दूर हो जाये। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
32- ये होली का पर्व हैं आया देखो कितने चेहरों पर ये मुस्कुराहट है लाया। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
33- इस होली के पर्व पर आपको इतनी खुशियां मिले की आप उन्हें संभाल ना पाए। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
34- जब भी होली का त्यौहार आता है तो चारो तरफ खुशियों का महल बन जाता है। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
35- इस साल होली का पर्व आपके लिए बहुत खास हो, सारे दुखो का आपकी जिंदगी से सर्वनाश हो। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
36- ये होली का त्यौहार आपके कुछ इस तरह खास बन जाये की आपकी सारे गम एक दफा मिट जाये। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
37- आपको मेरे और मेरे परिवार के और से होली की ढेरो शुभकामनये।
38- इस साल आपको गुलाल लगाकर ही रहेंगे आपको भी रंग बी रंगा बनाकर ही छोड़ेंगे। -होली की हार्दिक शुभकामनाये
39- इस होली के पावन पर्व पर आपकी जिंदगी में खुशियों के रंग जरूर बिखरेंगे। – होली की हार्दिक शुभकामनाये
40- ये होली आपके परिवार के लिए सुख समृद्धि लेकर आये यही कामना हैं हमारी ईश्वर से।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing