39+ Best सफलता शायरी – (Kamyabi Shayari 2021)

You are currently viewing 39+ Best सफलता शायरी – (Kamyabi Shayari 2021)
सफलता शायरी
सफलता शायरी

1- मेहनत इतनी कर की उसमे तुझे कभी कोई कमी ना लगे, खुद को इस काबिल बना की हर शक्श सिर्फ तुझ जैसा बनने की चाह रखे।

सफलता शायरी दो लाइन

2- आज नहीं तो कल तुझे सफलता जरूर मिलेगी, बस कोशिश करना जारी रखियो एक दिन तेरी भी किस्मत भी चमक पड़ेगी।

kamiyabi shayari
kamyabi shayari in hinid

3- अगर आज मेहनत करने में हिचकिचाओगे तो यकीन मानो तुम अपनी जिंदगी मे कभी भी कामियाब नहीं हो पाओगे।

सफलता और संघर्ष की शायरी

4- चलता रहूँगा रास्ते पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मुझे मंजिल मिल जाएगी, या मैं अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।

कामयाबी पर शायरी 2 लाइन

5- अगर मुश्किलों से यूही घबराते रहोगे, तो सच में तुम कभी भी सफलता के दर्शन नहीं कर पाओगे।

उत्साह वर्धक शायरी
सफलता शायरी

6- जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

असफलता से सफलता शायरी

7- जिस दिन तुम खुद पर यकीन करना सीख जाओगे उस दिन तुम सफलता की और अपना पहला कदम बड़ा लोगे।

सक्सेस शायरी
सक्सेस शायरी

8- वो शक्श कभी भी कामयाबी प्राप्त नहीं कर पाता, जो बहाने बनाने से छुटकारा नहीं पाता।

प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी

9- सफलता भी व्यक्ति को तभी हासिल होती है, जब उसके हौसलों में सबसे ज्यादा जान होती है।

वीरता शायरी

10- अगर तेरे हौसलें कमजोर है तो सफलता तुझसे दूर है।

11- अपनी जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना, सफलता पाने के लिए कभी भी दूसरो के बताये मार्ग पर मत चलना।

12- अगर काम करने से ज्यादा सोचने में अपना समय गवाओगे, तो सफलता प्राप्त करने के लिए बस तरसते रह जाओगे।

13- जो इंसान कर लेता हैं पुस्तकों से दोस्ती, फिर उसे अपने आप ही नजर आने लगती हैं सफलता की रौशनी।

14- जिसके पास अपनी गलतियों को स्वीकार करने का साहस होता है, उसको फिर सफलता तक पहुंचने का रास्ता पता होता है।

सराहनीय कार्य पर शायरी

15- जो लोग आसानी से हार नहीं मानते, वह बिना कामियाबी पाए कभी भी चैन से नहीं नहीं बैठते।

16- जितना आप खुद को प्रेरित करते रहेंगे, फिर उतना ही आप सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत भी करते रहेंगे।

17- दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया।

18- खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे, तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी।

19- जिसके जीवन में सकारात्मक विचारो का उदय होता रहता है, उसके जीवन में सफलता का मार्ग अपने आप ही बनता रहता है।

safalta shayari status
safalta shayari status

20- जिनको अपनी काबिलियत पर भरोशा होता है, उनके लिए सफलता पाना बहुत आसान होता है।

इन्हे भी पढ़े :-

21- कुछ पाने की कोशिश में कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना लेकिन चाहे कुछ भी हो तुम हार मत मानना।

22- कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे कब तक दूर तारे को देखते रहोगे तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे अगर अथक प्रयास करते रहोगे।

23- जब तक हार जाने का डर तुम्हारे अंदर से ख़त्म नहीं होगा, तब तक सफलता से मिलना तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल होगा।

24- एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैं तू रास्ता बदलकर तो देख तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक दोबारा चलकर तो देख।

safalta shayari in hindi text
सफलता शायरी hindi

25- कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

26- दिग्गजों का बस इतना ही कहना है अगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।

27- तू गिरकर उठते रहना कुछ भी हो बस चलते रहना ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी।

28- सफलता की फसल सींचने को मेहनत की बरसात बनानी पड़ती है, झुक के सलाम करती है ये दुनिया पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

29- हर जलते दिए तले अंधेरा होता है, हर रात के पीछे एक सवेरा होता है, लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देखकर, पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।

30- राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।

31- सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए।

32- कामयाब होने के लिये अच्छे मित्रों की ज़रूरत होती हैं और ज़्यादा कामयाब होने के लिये अच्छे आलोचकों की आवश्यकता होती है।

33- कभी भी सफलता के पीछे मत भागना, बस तुम्हारे जीवन का जो लक्ष्य हैं सिर्फ उसे साधना।

34- सफलता की चाभी उसी शक्श को मिल पाती है, जिसके पास निरंतर प्रयास करते रहने की क्षमता होती है।

35- दो बार क्या गिरे निराशा से दामन जोड़ लिया इतनी जल्दी तूने इरादों को तोड़ दिया कामयाबी इम्तिहान लेती है और तूने इम्तिहान देना ही छोड़ दिया।

36- जो इंसान अभी तक असफल नहीं हुआ है, इसका मतलब हैं की उसने सफल होने का अभी तक एक भी प्रयास नहीं किया है।

37- हार वक्त यह मत सोचो की तुम इस काम को नहीं कर सकते, बल्कि हार वक्त यह सोचो तुम्हारे आलावा इस काम को और कोई नहीं कर सकता।

38- उनके लिये सवेरे नही होते, जो जिन्दगी मे कुछ भी पाने की उम्मीद छोड चुके है, उजाला तो उनका होता है, जो बार-बार हारने के बाद भी कुछ पाने की उम्मीद रखे है।

39- घायल हुआ तो क्या हुआ जान अभी बाकी है जिंदगी जीने के अरमान अभी बाकी हैं मै उनमें से नही जो टूटकर बिखर जाते हैं मुझमें हौसला है और मेरे हौसले की उड़ान अभी बाकी है। – नीतू ठाकुर

40- आपकी असफलता भी आपको सफल होने के लिए कई पाठ पढ़ाकर जाती है इसलिए इससे घबराइए नहीं।

Leave a Reply