1- जितनी तेरी height नहीं होगी उससे कई लम्बी तो मेरी fan following होगी।
2- मुझे जरा सोच समझ के अकड़ दिखाइयो क्योंकि में अकड़ तोड़ने में बहुत माहिर हो।
3- होगी तो अपनी महोल्ले की queen की लेकिन हम इस जमाने की king है।
4- तेरी खूबसूरती भी फीकी पड़ जाएगी अगर मैंने अपनी खानदानी अकड़ दिखा दी तो।
5- तुझ जैसी रोज 36 मेरे आगे पीछे घूमती हैं, और तू कह रही हैं की मैं तेरे पीछे पड़ा हूँ।
6- समझती हैं खुद को हुस्न की रानी लेकिन असल में दिखती हैं नौकरानी।
7- अब कितना भी तू मेरे आगे गिड़गिड़ा ले, जो मेरी नजरो से उतर जाता हैं फिर उसे मैं कभी मुँह नहीं लगाता।
8- कुछ लड़कियों के पीछे दो -चार लड़के क्या पीछे पड़ने लगते है वो खुद को महारनी ही समझने लगती है।
9- तुझसे महोब्बत जरूर गलती से हुई है, लेकिन तुझे तेरी औकात दिखाने में अब कोई गलती नहीं करूँगा मैं।
10- कुछ लड़किया ऐसी होती है जो प्यार के नाम पर अपने खर्चे चलाती है।
11- स्टाइल मेरा इतनी धांसू हैं की तू क्या तेरी बहन को भी पटा ले जाऊंगा।
12- तुझ जैसी को मैं अपनी friendlist में तो क्या मैं अपनी blocklist मैं भी ना रखू।
13- पगली जितना तेरा एक महीने का खर्चा होगा ना उससे कई ज्यादा तो एक हफ्ते मैं अपने कुत्ते पर खर्च कर देता हूँ।
14- अंदाज़ अपना कुछ ऐसा हैं की हर लड़की के दिल में राज़ करना हमारा बनता है।
15- मुझसे कहा बीमार हो और मिलने चली गई बाजार किसी और को उस दिन दोस्त ए तेरा शुक्रिया इतने सही वक्त मुझे बाजार बुलाने के लिए।।
16- तू खुद को हुस्न की क्वीन समझती है तो हम भी किसी किंग से कम नहीं !!
17- हम चुप रहते हैं तो वो हमें बेवकूफ समझने लगी, जब हमने उससे बातें की तो उसे तो हमसे ही जलन होने लगी।
18- मोहब्बत और तुमसे ना जी ना तुमसे अच्छी तो मेरी बिल्ली है जो हर रोज मुझसे मेरा हाल पूछने आ जाती है।
19- तू बचपन से ही इतनी कड़वी बोलती थी अभी इतना कड़वा बोलती है लगता है तेरी मम्मी ने तुझे शक्कर नहीं खिलाई इसीलिए जो आज तू हमारे हमारे सर चढ़ती हैं।
20- हैसियत की बात करती है तू हैसियत तो हमारी इतनी है के अगर मच्छर को भी मारना होगा तो AK47 से मारेंगे।
21- हुकुम उसका सर आंखों पर रखते थे आज वह आंखों से ओझल हुए।
22- अभी टाइम है संभल जा मेरी लैला, अपनी पे आ गया तो तेरा जीना मुश्किल हो जाएगा, अगर तुझे छोड़कर चला गया ना तो किसी और से प्यार हो जाएगा।
23- आंखों में ढेरों सपने होंठों पे तराने रखते हैं हम दर्द नए ले लेते हैं पर दोस्त पुराने रखते हैं।
24- उसके एक कदम ने हमारे बीच इतने फासले ला दिए,कि अब हम अगर ज़िन्दगी भर भी चलते रहें न तब भी हमारे कदम एक साथ न मिलेंगे।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing