नए साल की शायरी 2022

You are currently viewing नए साल की शायरी 2022

उम्मीद हैं नया साल नयी खुशियाँ लाएगा नयी चाहतो, नई उम्मीदों को सजाते रहिये परायापन अक्सर रिश्तो को तोड़ देता हैं जो दिल का साफ़ हो उसको अपनाते रहिये इस New Year में मेरी बस यही दुआ हैं आप खिल खिलाकर हँसते मुस्कुराते रहिये .

करते हैं हम दिल से कामना दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ; खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ! नाम है मेरा एस सम एस, आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

सोचा किसी अपने को याद करे. अपने किसी ख़ास से बात करे ख्याल आया नए साल की शुभकामना देने का सोचा सबसे पहले आपसे शुरुरात करे

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.

उदास लम्हों की कभी याद न रखना मुश्किलों में भी वजूद संभल के रखना किसी की जीवन की ख़ुशी है ये आप बस यही सोचे के हमेशा अपना ख्याल रखना नए साल की शुभकामनाये

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

आँखों में सजे है जो सपने दिल में है जो अभिलाषाएँ नया साल सच कर जाए यही है हमारी शुभकामनाये

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना न हो कभी तन्हाईओं से! हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

इस नया साल आप सभी अपने परिवार के साथ रहे और घर को खूब सजाए और खुशियों से भर दे ये दिन आपके सबसे खास बन जाये नए साल की हार्दिक शुबकामनाएं

ये फूल ये खुशबू ये बहार ! तुमको मिले ये सब उपहार !! आसमा के चाँद और सितारे ! इन सब से तुम करो सृंगार !! तुम खुश रहों आवाद रहों.. खुशियों का हो ऐसी फुहार ! हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !! दामन तुम्हारा छोटा पर जाए ! जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान सब लोग आपको ही माने अपना प्यार आपकी हर राह हो हमेशा साफ़ और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी

कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है।

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार…! नये साल की बेला पर झूं रहा संसार अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार, मंगलमय हो आपके लिए 2022 का साल

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2022 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी

ना तलवार की धार से .. न गोलियों की बोछार सी … एडवांस में new year विश कर रहा हूँ … अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे! किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुदको उनके लिए निसार करदू करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम कर दू

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो, हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये, लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो। नया साल मुबारक हो

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं, पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है, हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं। थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

जुबा पे तेरा नाम लाया !! छुपते – छुपते मिलना हैं होता ! मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !! हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं ! बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं

इन्हे भी पढ़े :-

भुला कर सारे दुःख भरे पल दिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर पुराना साल सबसे हो रहा है दूर! क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम! नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार…! नये साल की बेला पर झूं रहा संसार अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार, मंगलमय हो आपके लिए 2022 का साल

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2022 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी

ना तलवार की धार से .. न गोलियों की बोछार सी … एडवांस में new year विश कर रहा हूँ … अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे! किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुदको उनके लिए निसार करदू करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम कर दू

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो, हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये, लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो। नया साल मुबारक हो

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं, पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है, हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं। थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

जुबा पे तेरा नाम लाया !! छुपते – छुपते मिलना हैं होता ! मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !! हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं ! बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं

भुला कर सारे दुःख भरे पल दिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।

Leave a Reply