
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर. ! शुभ दीवाली !

दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं…!

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये

दीप जलते रहे जगमगाते रहे, हम आपको-आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी, आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे विश यू हैप्पी दीपावली

दीए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए दुआ है कि आप जो चाहो वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं, मन के तम को दूर भगाएं। दीप जलाएं सबके घर पर, जो नम आँखें उनके घर पर। हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ कभी दामन ना हो खाली आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग, धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग, मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
हर घर में हो उजाला आए ना कोई रात काली हर घर मे मनाये खुशिया हर घर मे हो दिवाली दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार शुभकामना हमारी करें स्वीकार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
बिता जो साल भूल जाए आगे नए साल को गले लगाये करते है दुआ हम रब से सर झुका के इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
पल पल से बनता हैं एहसास एहसास से बनता है विश्वास विश्वास से बनता हैं रिश्ता और रिश्ते से बनता हैं कोई ख़ास हैप्पी दिवाली
बिता जो साल भूल जाए आगे नए साल को गले लगाये करते है दुआ हम रब से सर झुका के इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
हरदम खुशियाँ हो साथ आपके कभी दामन ना हो खाली हम सभी की तरफ से आपको विश करते शुभ दिवाली!

जगमग जगमग दीप जले, रोशन घर का हो हर कोना, प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो, जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो रोशनी का आगाज़ जहां हो तुम वहां हो हम वहां हो, दूर तक ना अन्धकार हो, शुभकामनाये यही है हमारी सतरंगी हर दिवाली हो !
इन्हे भी पढ़े :-
- deepak quotes in hindi
- best festival quotes and status
- happiness quotes and status in hindi
- दीपावली के त्यौहार पर मित्रों को शुभकामना संदेश लिखिए
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये दिवाली की शुभकामनाएं
आप हमारे दिल मे रहते हैं तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं हमसे पहले कोई wish न कर दे आपको इसलिए एडवांस में दिवाली wish करते हैं
दीप जगमगाते रहें सबके घर झिलमिलाते रहें साथ हों सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहें !! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !!
रिश्तों की मिठास बढ़ाये तो कोई बात बने मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है दीवाली की शुभकामनाएं

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार आपको मिले सुख सम्पति अपार दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार
लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा घर परिवार समाज में बनोगे सरताज ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
सुख आये शांति आये आपके जीवन में, समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में, रहो आप हर परेशानी से दूर और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में.. !! शुभ दीवाली !!
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें, माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें, और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे – दीपावली की शुभकामनाएं

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing