27+ Best दिल को चुभ जाने वाली शायरी

You are currently viewing 27+ Best दिल को चुभ जाने वाली शायरी
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
दिल को चुभ जाने वाली शायरी

1- उन्होंने मेरे दिल को आजमा कर देख लिया, एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया, उन्होंने तो अपना दिल बहला कर देख लिया।

छोड़कर जाने वाली शायरी

2- मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूं तू दिल मे रख ले तो मैं ये जमाना छोड दूं।

दिल को तड़पने वाली शायरी

3- अब कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की, दिल इस कद्र टूट गया जरूरत ना रही दर्द बताने की।

कुछ ऐसी बातें जो दिल को छू जाए

4- कहने लगे वो आईने के टुकड़े टूटे फूटे, तू बदला नहीं तुझे जमाने हो गये रूठें रूठें।

दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line

5- हम तो लूट गये इश्क के बाजार में, अब ऐतबार किस पर करे, ना मोहब्बत मिली ना वफ़ा मिली, तो अब इजहार किसका करे।

6- वो एक खत जो तूने लिखा ही नहीं, मैं हर रोज बैठ के उसका जवाब लिखता हूँ।

7- मेरी आंखों को देखकर, एक शख्स बोला- तेरी खामोशी बताती है, कि तुझे कभी हँसने का शौक था।

8- वो बिल्कुल ठीक है, अपनी जगह। बस हम ही जरुरत से ज्यादा, उम्मीद कर बैठे थे, उनसे।

9- बदल गए वो लोग जिनसे पहली मुलाकात में लगा था, कि ये जिंदगी भर साथ देंगे।

दिल को छू जाने वाली शायरी डाउनलोड

10- बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आयी। भूलने वाले तेरी तबीयत तो ठीक है, ना।

11- कुछ दर्द होना ही चाहिए, जिंदगी में जनाब! जिंदा होने का एहसास बना रहता है।

12- तकदीर ने यह कहकर बड़ी तसल्ली दी है, मुझे कि वो लोग तेरे काबिल नहीं थे, जिन्हें तुझसे दूर किया मैंने।

13- रिश्ते को बदलते हुए देखा है, मैंने। किसी अपने को अजनबी होते हुए, देखा है, मैंने।

14- टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

दिल को छू जाने वाली शायरी वॉलपेपर

15- उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे, अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

16- बहुत आसान है दर्द को छुपाना, पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।

17- जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है, उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।

18- किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता, ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।

19- वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद, और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।

20- चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह, जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

21- गिर गई वो तमन्नाओं की मंजिल, जो तेरे ख्वाबों मे हमनें बनायी थी, हो गये टुकड़े टुकड़े हजारों उसके, जो तेरी तस्वीर हमनें दिल मे बसायी थी।

22- गहराईयां चाहिए इश्क़ मे मगर डुब जाने का डर हैं, मोहब्बत दिल से ही करेंगे मगर टूट जाने का डर हैं।

23- तू लोट आ तेरा एक हिसाब पडा हैं, तेरे जुदां होने से मुझे दर्द बडा हैं तू मिटा जा उन पुरानी यादों को, जिनसें दिन रात तू मेरे सीने मे बसा हैं।

24- खामोंश रहते है कही कोई खफां ना हो जाये, जताते नहीं मोहब्बत कही वो खिलाफ ना हो जाये, वो चाहे तो दर्द दे ले हमे जितना भी, मगर हम दर्द सहलाते नही कही घाव ना हो जाये।

25- पास खडे़ थे मगर बहुत दूर बता दिया, ख्वाबों मे नही थे मगर दिल मे बता दिया, खाई थी जो मोहब्बत की राहों मे कसमें, वो सच नही थी सिर्फ़ मजाक बता दिया।

26- ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में, सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में।

27- ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply