गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

You are currently viewing गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

1- जब तक आप खुद पर विश्वाश करना नहीं सीखेंगे, यकीन मानिये तब तक आप कभी भी एक बेहतर इंसान नहीं बन पाएंगे। – सुप्रभात

2- याद रखिये हर नयी सुबह आपको फिर से कुछ कर दिखाने का मौका देती है। – सुप्रभात

3- ईश्वर भी केवल उन्ही लोगो का इम्तेहान लेते है, जिनके अंदर कामियाब होने का जूनून सवार होता है। – सुप्रभात

4- ख्वाहिशे पूरी होनी में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा अगर आपके सर पे मेहनत करने का जूनून सवार होगा। – सुप्रभात

5- लोगो की बातों को दिल से लगाने से बेहतर है की आप उसे एक कान से सुने और दूसरे कान से बाहर निकाल दे। – सुप्रभात

6- हर फूल आपको एक नया खुशियाँ दे, सूरज की हर किरण आपको ऊर्जा दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे। – सुप्रभात

7- मात्र सपने देखने से कुछ नहीं होगा, जो भी होगा दिन-रात एक कर उनको साकार करने से होगा। – सुप्रभात

8- जिन रिश्तो में शक की मात्रा ज्यादा होने लग जाती है, उन रिश्तो में दूरी अपने आप बन जाती है। – सुप्रभात

9- याद रखिये हारता केवल वही व्यक्ति हैं जो जितने का प्रयास करता है। – सुप्रभात

10- जब भी कामियाबी की तलाश में निकलो तो सब्र को अपने बस्ते में जरूर लेकर चलना। – सुप्रभात

11- किस्मत भी तभी साथ देती हैं जब आप खुद मेहनत की ओर कदम बढ़ाते है। – सुप्रभात

12- गलतियां भी वही लोग करते है जो सीखने का प्रयास करते है, इसलिए गलतियां करने से डरो नहीं। – सुप्रभात

13- किस्मत में जो लिखा है वो तो मिलकर ही रहेगा पर अगर इससे हट कर कुछ पाना चाहते हो तो मेहनत का दरवाजा तुम्हे भी खटखटाना पड़ेगा। – सुप्रभात

14- जिंदगी के इम्तिहानो से डरो नहीं क्योंकि इन्ही इम्तिहानो को पास कर के आप एक बेहतर जिंदगी प्राप्त करेंगे। – सुप्रभात

15- जो व्यक्ति अपने माता-पिता का सम्मान नहीं कर सकता भला उस व्यक्ति से दूसरो का सम्मान करने की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। – सुप्रभात

16- सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत। – सुप्रभात

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

17- वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो। – सुप्रभात

18- हर दिन अच्छा नहीं हो सकता, लेकिन हर एक दिन में कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है। – सुप्रभात

19- जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी अपने आप पॉजिटिव हो जाती है। – सुप्रभात

20- ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए- सुप्रभात

21- अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है। – सुप्रभात

22- अगर आप भी दूसरो से इज्जत पाना चाहते है तो सर्वप्रथम दूसरो को इज्जत देना सीखिए। – सुप्रभात

23- पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है… लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है – सुप्रभात

24- मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है, इसलिये मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद बनाएं। – सुप्रभात

25- शरीर से प्रेम है तो, आसन करें सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें। – सुप्रभात

26- जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया, जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।- सुप्रभात

27- हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है, हर रात के पीछे एक सवेरा होता है, लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर, मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। – सुप्रभात

28- हर सुबह एक नई ताजगी लेकर आती हैं, हमें भी उसी ताजगी के साथ कुछ नया करना चाहिए। – सुप्रभात

29- जिंदगी में क्या होगा यह सोचकर समय मत बर्बाद करें, अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा| – सुप्रभात

30- सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नही होता, किन रिश्तों के सामने कब और कहां हारना है, यह जानने वाला भी विजेता होता है। – सुप्रभात

इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Reply